26.1 C
New Delhi
Saturday, June 3, 2023
HomeFact­­दुनिया के सबसे महंगे पक्षियों के बारे में जानें

­­दुनिया के सबसे महंगे पक्षियों के बारे में जानें

प्रकृति की एक अनमोल और खुबसूरत कृति हैं पक्षियाँ कोई छोटी कोई बड़ी पर खुबसूरत, जितनी सुन्दर ये खुद होती हैं उतनी ही मधुर इनकी आवाज, अगर घर के आस पास कही इनकी चेह्चाहने की आवाज सुनाई दे तो मन एक दम से प्रफुल्लित हो उठता है और एक सकारात्मक विचारधारा भी जन्म ले लेती है साथ ही इनके पंख फैला कर खुले आसमान में उड़ने की कला से इन्सान हमेशा ही इनकी और उत्सुकतावश जुड़ारहता है

औरयही कारण है की इन्सान पशुओं के जैसे ही पक्षियों को भी पालते है अलग अलग प्रजाति की पक्षियों को पलने के सौकीन लोग देश विदेश से पक्षियों को माँगा कर उन्हें अपने पास रखते है, हालंकि कुछ पक्षी ऐसे भी जिनकी कीमत बहुत ज्यादा है ऐसे में आम इन्सान उन्हें ओफोर्ड भी नहीं कर सकता है

आज के आर्टिकल में हम दुनियाभर के सबसे महंगे पक्षियों में जानेंगे जिनकी कीमतें सुन कर आप खुद हैरान हो जाएँगे |

रेसिंग पिजन (Racing Pigeon)

दुनिया के सबसे महंगे पक्षियों में से एक है रेसिंग पिजन |आपनेराजाओं महाराजों वाली मूवी में ये अक्शर देखा होगा की एक राजा दुसरे राजा को कबुतर के द्वारा संदेश भेज रहे हों दरसल ये वो ही कबूतर है जिनकोराजा महाराजा संदेश भेजने के लिए उपयोग करते थे हालांकिअब इनका इस्तेमाल कबूतर रेसिंग के लिए किआ जाता है, जिसमे इनकी जान को भी काफी खतरा रहता है रेसिंग पिजन आम कबूतरों से बहुत अलग होते है इसलिए इनकी कीमतें अन्य पक्षियों के मुकाबले बहुत अधिक होते हैं रिपोर्ट के अनुसार रेसिंग पिजन की कीमत 90,900 डॉलर से लेकर 1.4 मिलियन डॉलर तक है यानी भारत के 76,00,000 लाख के बराबर है।

ब्लैक पाम कॉकटू (Black Palm Cockatoo)

लम्बे आकर का ये पक्षी जिसके सर पर रंगबिरंगे खुबसूरत पंख और लाल धब्बे होते है ये पक्षी बहुत निडर और चतुर होता हैये खुबसूरत पक्षी केवल न्यू गिनी और ऑस्ट्रेलियाके वर्षा वनों में ही पाए जाते हैं इसकी कीमत करीब 16,000 डालर है

जलकुंभी (Water Hyacinth)

दक्षिण अमेरिका में पाया जाने वाला यह पक्षी जिसे दुनिया का सबसे बड़ा उड़ने वाला तोता माना जाता है इसमें मौजूद नीला राग इसे बहुत खुबसूरत बना देता है इस खूबसूरत तोते की कीमत लगभग 40,000 डॉलर के आसपास है, जिसे आम इंसान के लिए खरीदना मुंकिन नहीं है।

टूकेन (Toucan)

टूकेन बेलीज का राष्ट्रीय पक्षी है लेकिन इस पलना कई देशों में बैन है और इसे पालने के लिए आपके पास लाइसेंस होना जरुरीहै इसे पालने के लिए कई फॉर्मेलिटीज पूरी करनी पड़ती है इसकी वजह से आम लोग इसे नहीं खरीदते है इस पक्षी की कीमत करीब 9,500 डॉलर है 

अयम सेमानी चिकन (AyamSemani Chicken)

महंगे पक्षियों की इस लिस्ट में चिकन की प्रजाति भी आती हैं। यह काले और हरे रंग का बेहद खूबसूरत मुर्गे होते हैं, जो इंडोनेशिया देश में पाया जाते हैं। बता दें कि इस चिकन की कीमत करीब 25,000 डॉलर है, जो कि अपने आप में एक महंगी कीमत है।

गुलाबी राजहंस (Pink Flamingo)

गुलाबी रंग के इस पक्षी को पालने  लाइसेंस की जरूरत पड़ती है, हालाँकि इसे पलना गैरकानूनी नहीं है राजहंस की कीमत करीब 1,500 डॉलर है। हालांकि ये कीमत में इतने महंगे नहीं हैं, जितना कि इनके लाइसेंस को तैयार करने में मेहनत लगती है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular