जम्मू कश्मीर में बनने वाला दुनिया का सबसे ऊंचा रेलवे पुल निर्माण का कार्य सफलतापूर्वक पूर्ण होने ही वाला है। इस पुल की लंबाई एफिल टॉवर और कुतुब मीनार से दोगुना ज्यादा है। इस पुल निर्माण का कार्य बारामुला लिंक रेल प्रोजेक्ट के तहत संपन्न होगा। चेनाब आर्क पुल का लोअर आर्क बनकर तैयार हो चुका है और अपर आर्क का निर्माण कार्य भी इस महीने के अंत तक पूरा हो जाएगा।
272 किलोमीटर लम्बे रेलवे पुल प्रोजेक्ट के तहत 161 किलोमीटर का निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है और शेष कार्य भी इस महीने के अंत तक पूरा हो जाएगा। इस पुल में 119 किलोमीटर केबल का 38 टनल है, जिसके माध्यम से रेल ट्रैक गुजरेंगी। इस टनल में सबसे लम्बे टनल की लंबाई 12.75 किलोमीटर की है।

जम्बू कश्मीर में बारामुला रेल लिंक पर चेनाब आर्क 467 मीटर लम्बा एक ख़ास ब्रिज है। इस पुल की लंबाई 1315 मीटर है और ऊंचाई 359 मीटर है। इस ब्रिज को बनाने के लिए 20 और 37 मिट्रिक टन की क्षमता वाले दो केबल कार भी बनाया गया है, जो 266 किलोमीटर प्रतिघंटे से चल रही हवा की रफ्तार को भी झेल सकती है।