एक पिता के लिए इससे बड़ी खुशी की बात क्या होगी कि उसके दोनों जुड़वे बेटे अपने जीवन में एक साथ सफलता पा लें।
कुछ इसी प्रकार की खुशी आई है मथुरा के थाना कोतवाली में सिपाही के पद पर नियुक्त एक कर्मी के साथ। जिनके दोनों बेटों ने परीक्षा पास करके डिप्टी कलेक्टर और नायब तहसीलदार का पद हासिल कर लिया।
पिता के लिए खुशी का पल
सिंहपुर थाना फिरोजाबाद निवासी अशोक कुमार यादव मथुरा कोतवाली में मुंशी हैं। उनके जुड़वा पुत्र रोहित और मोहित यादव के सफलता पर वो काफी खुश थे। दोनों भाई शुरू से ही पढ़ाई में अव्वल छात्र रहे हैं।अब दोनों जुड़वा भाइयों ने एक साथ अपनी-अपनी सफलता पाई है। दोनों जुड़वा भाई रोहित और मोहित की माँ भी काफी खुश हैं।
एसएसपी ने दी बधाई
स्थानीय एसएसपी ने भी दोनों भाइयों को बधाई दी है। एसएसपी गौरव ग्रोवर ने कहा की यह बहुत ही खुशी का पल है। उन्होंने मथुरा के थाना कोतवाली में सिपाही के पद पर नियुक्त अशोक कुमार यादव की तारीफ भी की है। एसएसपी ने यह भी कहा कि रोहित और मोहित यादव की तरह देश के तमाम युवाओं को अपने सपने पूरे करने के लिए कड़ी मेहनत करनी चाहिए।
परिवार का रहा पूरा सहयोग
दोनों जुड़वा भाई बताते हैं कि उनके परिवार का पूरा सहयोग रहा है। उनके पढ़ाई-लिखाई से लेकर किसी भी चीज में उनके माता-पिता ने कोई कमी नही की है। वह अपने माता-पिता के सदा आभारी रहेंगे जिन्होंने हर वक़्त उनका साथ दिया। आज जिस मुकाम पर वो दोनों पहुँचे है उसका श्रेय उनके माता-पिता और परिवार के अन्य सदस्यों को जाता है।
आज रोहित और मोहित यादव दोनों जुड़वा भाई देश के तमाम युवाओं के लिए प्रेरणा हैं। उनकी जितनी भी तारीफ की जाए कम है।