पेट्रोल-डीजल के दाम लगातार बढ़ रहे हैं इसलिए अब लोग ज्यादा इलेक्ट्रिक वाहनों को ज्यादा खरीद रहे हैं। पर इनदिनों लगातार 3 इलेक्ट्रिक वाहनों में आग लग जाने की घटना हो जाने से इलेक्ट्रिक वाहनों पर प्रश्न चिन्ह खड़ा हो रहा है।
लगातार तीन स्कूटरों में आग की घटना
भारत में इलेक्ट्रिक स्कूटरों के बढ़ते बाजार के आकार को देखते हुए तीन स्कूटर में आग लगना सोचने का विषय है। जिन स्कूटर में आग लगी है वह कंपनियां इस पर चुप्पी साधे हुई है। उन्होंने बस आश्वासन दिया है कि वे घटनाओं की जांच कर रहे हैं। ओकिनावा के फाउंडर और मैनेजिंग डायरेक्टर जितेंद्र शर्मा ने कहा कि कंपनी कस्टमर के पास पहुंचेगी और घटना की जांच करेगी कि क्या गलत हुआ वहीं जितेंद्र शर्मा ने ETAuto से कहा, “हमें हाल ही में इस मामले का पता चला है और हम यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो
सोशल मीडिया पर इन दिनों एक गैरेज में जले हुए इलेक्ट्रिक स्कूटर का एक ताजा वीडियो खूब वायरल हो रहा है। पिछले 10 दिनों में भारत में किसी इलेक्ट्रिक स्कूटर में आग लगने की यह तीसरी घटना है। वीडियो को देखकर लोग अब सोच में पड़ गए हैं कि उन्हें यह इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदना चाहिए या नही।
ग्राहकों को संतृष्ट करे कंपनी
अब लोग यह मांग कर रहे हैं को जितने भी इलेक्ट्रिक स्कूटर कंपनियां हैं उन्हें ग्राहकों को संतुष्ट करना चाहिए। स्कूटर किस वजह से जली हैं इस कारण को कंपनी ग्राहकों को बतलाए। पर तमाम स्कूटर बनाने वाली कंपनियां अभी तक कोई भी प्रतिक्रिया नहीं दी है। बस उन्होंने यह आश्वासन दिया है कि वो जांच में जुटी हैं।
स्कूटर का यूं जलना ग्राहकों के लिए अभी उलझी पहेली बनी हुई है। आशा है जल्द ही कंपनी इसके कारण को ढूंढ कर अपने ग्राहकों को बतलाएगी।