SRH Vs RCB IPL DREAM TEAM 2023
आज 65 वा मैच संराइजर हैदराबाद vs रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच होना है, जो की राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम से सीधा प्रसारण ठीक 7:30 से देखने को मिलेगा । मैच का लुफ्त आप 12 अलग अलग भाषाओ में ले सकेंगे !
हैदराबाद का प्ले ऑफ से पत्ता कट गया है रॉयल चैलेंजर्स की अभी उम्मीद बनी हुई है, रॉयल चैलेंजर्स को अपने बचे हुए दोनो मैच जीतने पड़ेगे, टीम का रन रेट तो अच्छा है, और टीम भी दावेदारी पेस कर रही है इस लिए रॉयल चैलेंजर्स को मैच जीतना जरूरी है ।
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का प्रदर्शन
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का प्रदर्शन अभी तक टॉप ऑडर के बल्लेबाज ही प्रदर्शन कर रहे है जिनमे 3 बल्लेबाज ही है, कप्तान फाफ डुप्लेसी पूर्व कप्तान विराट कोहली ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल का बल्ला खूब धमाल मचा रहा है
मिडिल ऑडर में कोई भी ऐसा नही है जो अपने दाम पर मैच जीता सके, चाहे वो दिनेश कार्तिक हो या अन्य बल्लेबाज सबका प्रदर्शन निराशाजनक ही है,
बोलिंग में एक बोलर ही अच्छे प्रदर्शन में है वो है मोहम्मद सिराज भारतीय टीम के बोलर 12 पारी में 16 विकेट निकाले है थोड़ा प्रदर्शन हर्सल पटेल ने किए है, 12 पारी में 14 विकेट उन्होंने भी निकाले है !
सनराइजर हैदराबाद का प्रदर्शन
हैदराबाद का भी प्रदर्शन बेकार ही रहा है इसलिए अभी तक के 12 पारी में 4 में जीत मिली है और अपने प्ले ऑफ में आने का रास्ता बंद कर दिया है। हैदराबाद के नए कप्तान एडम मकरम की कप्तानी में भी टीम के बालेबाज और गेंदबाज दोनो का बुरा हाल रहा है । भारतीय टीम के सफल बोलर भुवनेश्वर कुमार ही अभी तक चल रहे है उन्होंने ही 12 पारी में 16 विकेट झटके है, लास्ट पारी में हैट्रिक लेकर 5 विकेट अपने नाम किए है,मयंक मारकंडे ने भी बाडिया बोलिंग की है लेकिन अपनी टीम को प्ले ऑफ तक न पहुचा सके !

आज का मैच राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम (SRH Vs RCB)
आज के मैच के लिए राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम को चुना गया है इस ग्राउंड में अभी तक पहले बैटिंग करने वाले को जीत मिली है, अभी हुए मैच में पहले बैटिंग करने बाकी टीम को 4 में जीत मिली है, और दूसरी बैटिंग करने वाली टीम को 3 में जीत प्राप्त हुई है, ग्राउंड की साइड बाउंड्री ठीक ठाक है ।
राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम की पिच रिपोर्ट (SRH Vs RCB)
आज के मैच की पिच मैच जीतने के लिए पहले बैटिंग करना ठीक रहेगा, पिच संतुलित बताई है पिच के शुरू के ओवर पावर प्ले में अच्छे रन बनेगे बाद में पिच का हार्ड नेस खतम हो जायेगा, जिससे स्पिन गेंद बाज हावी हो जायेगे और रन बनाना मुश्किल हो जायेगा !
टॉस फैक्टर राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम (SRH Vs RCB)
टॉस की बात करे तो टॉस जीत कर पहले बोलिंग करे जिससे पिच का फायदा उठा सके, हार्ड पिच पर हवा में बोल स्विंग होगी और धीरे धीरे मैच आगे बड़ेगा वैसे वैसे पिच और स्लो हो जायेगी बल्लेबाज को रन बनाना मुश्किल हो जायेगा आईपीएल की बाते करे तो जिसके सबसे अधिक चांस होते है, टीम के 67% हारने के चांस हो जाते है !
मौसम रिपोर्ट राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम
यहां का मौसम में तापमान 30 से 37 तक होगा बारिश की चांस 9 से 10 % रहेंगे, हवाएं 11 km की रफ्तार से चलेगी । ओस का गिरना 90 % लगभग तय है, ओस की वजह से दूसरी टीम का बोलिंग करना मुस्किल हो जायेगा !
सनराइजर्स हैदराबाद संभावित प्लेइंग 11
अनमोलप्रीत सिंह
अभिषेक शर्मा
एडम मार्करम
राहुल त्रिपाठी
हेनरिक क्लासेन
सनवीर सिंह
अब्दुल समद
मार्को यानसेन
भुवनेश्वर कुमार
मयंक मार्कंडेय
टी नटराजन
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर संभावित प्लेइंग 11
विराट कोहली
फाफ डुप्लेसी
ग्लेन मैक्सवेल
महिपाल लोमरोर
दिनेश कार्तिक
माइकल ब्रेसवेल
अनुज रावत
वेन पार्नेल
करन शर्मा
हर्षल पटेल
मोहम्मद सिराज
Neeraj Chopra: The Inspiring Journey Of India’s Olympic Gold Medalist In Javelin Throw