SRH Vs LSG Dream11 Team
आज का मैच सनराइजर हैदराबाद vs लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच होना है, सनराइजर हैदराबाद के होम ग्राउंड राजीव गांधी इंटरनेशनल ग्राउंड पर भारतीय समय अनुसार 3 बजे टॉस होगा और 3:30 पर लाइव प्रसारण होगा । स्टार स्पोर्ट और माई जिओ एप पर लाइव देख पाओगे वो भी 12 अलग अलग भाषाओ में
सनराइजर हैदराबाद का प्रदर्शन
टीम के प्रदर्शन की बात करे तो इनका प्रदर्शन निराशाजनक रहा है, खिलाड़ी की बात करे तो मयंक अग्रवाल , हैरी ब्रूक , राहुल त्रिपाठी ने अच्छा प्रदर्शन किया है, बोलिंग में मयंक मारकंडे और भारतीय तेज गेंद बाज भुवनेश्वर कुमार ने अच्छी बोलिंग का प्रदर्शन किया है । टीम की बोलिंग और बैटिंग दोनो ने ही निराश किया है
10 मैच में से 4 जीत कर टीम 9वे नंबर पर विराजमान है।
लखनऊ सुपर जायंट्स
टीम की बात करे तो इनका प्रदर्शन ठीक रहा है अपने 11 मैच में से 5 जीतकर पॉइंट्स टेबल में 5वे स्थान पर विराजमान है। टीम के कप्तान के एल राहुल चोट के कारण आईपीएल से बाहर हो गए है और टेस्ट वर्ल्ड कप से भी बाहर हो गए है। टीम के बाकी सभी खिलाड़ी भी ठीक प्रदर्शन कर रहे है।

सनराइजर हैदराबाद का आमना सामना लखनऊ सुपर जायंट्स के साथ
दोनो टीमों का इस आईपीएल में 2 बार आमना सामना हुआ है, हैदराबाद की टीम तो लगभग इस आईपीएल से बाहर हो गई है लखनऊ की टीम के लिए यह मैच बहुत महत्वपूर्ण है । लास्ट मैच में दोनो टीम एक दूसरे के सामने आई थी तो लखनऊ सुपर जाईन ने 18 बोल रहते मैच जीत लिया था जिसमे कुर्नाल पांडिया ने मेन ऑफ दा मैच लिया था, सनराइजर के जीतने से उसे कोई फायदा तो होगा नही लेकिन इसकी जीत से लखनऊ सुपर जायंट्स का प्ले ऑफ में जाना मुस्किल हो जायेगा ।
आज के मैच का ग्राउंड (SRH Vs LSG)
आज जिस ग्राउंड पर मैच होना है उसका नाम राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम पर होना हैं यहाँ शुरू में आसानी से रन बन जाते है पिच सपाट होने के कारण बोल बल्ले पर आसानी से आती है । ग्राउंड की बाउंड्री भी ठीक ठाक है अच्छा प्रदर्शन देखने को मिलेगा !
राजीव गांधी इंटरनेशनल ग्राउंड की पिच रिपोर्ट
यहाँ की पिच की बात करे तो एक्सपर्ट के हिसाब से पिच एक दम संतुलित पिच है पिच सपाट होने के कारण तेज गेंद बाजों के लिए मदद होगी लेकिन अगर बल्लेबाजी टीम के बल्ले बाज थोड़ी देर पिच पर रुक जाए तो रन को रोकना मुश्किल हो जायेगा, मैच आगे आगे बड़ेगा पिच धीरे हो जायेगी और स्पिन गेंद बाजी का परचम लहराएगा।
राजीव गांधी इंटरनेशनल ग्राउंड का मौसम विवरण
मैच के लिए चुने गए ग्राउंड का मौसम एक दम साफ़ रहेगा तापमान 27 से 30 के आसपास रहेगा ।
11 km के हिसाब से हवाएं चलेंगी ओस गिरने के 90 % चांस बताए जायेगे !
मैच का टॉस फैक्टर (SRH Vs LSG)
पिच का विवरण के हिसाब से टीम को टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय करे इससे टीम जितने के चांस अधिक हो सकते है, लेकिन ओस गिरेगी तो दूसरी टीम को फायदा हो सकता है, पिच तो अपने हिसाब से चलेगी लेकिन ओस मैच का निर्णय चेंज कर सकती है ।
हैदराबाद टीम प्लेयिंग 11
मयंक अग्रवाल
हैरी ब्रूक
राहुल त्रिपाठी
एडेन मार्करम (कप्तान)
हेनरिच क्लासेन (विकेटकीपर)
अब्दुल समद
वॉशिंगटन सुंदर
मयंक मारकंडे
मार्को यानसेन
भुवनेश्वर कुमार
उमरान मलिक
लखनऊ सुपर जायंट्स प्लेयिंग 11
काइल मेयर्स
दीपक हूड्डा
मार्कस स्टोइनिस
क्रुणाल पांड्या
निकोलस पूरन (विकेटकीपर)
आयुष बडोनी
नवीन-उल-हक
आवेस खान
युद्धवीर सिंह चरक
रवि बिश्नोई