सोनू सूद अपने कार्यों से लोगों के दिलों में कायम हैं। सोनू ने एक बार फिर कुछ ऐसा किया है, जिससे लोग उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं।
सोनू सूद मदद करते नज़र आए
पहले सोनू सूद ने कोरोना वायरस के दौरान प्रवासी मज़दूरों और गरीबों की मदद की। अब वह चमोली के पीड़ित परिवार की मदद करते नज़र आ रहे हैं। इस हादसे में कई परिवारों के सदस्य आज भी लापता हैं। हादसे में 4 बच्चियां अपने पिता से बिछड़ गई थीं। ऐसे में अभिनेता सोनू ने उन बच्चियों की मदद करने का फैसला किया है।

सोनू ने 4 बच्चियों को लिया गोद
4 बच्चियों के पिता का नाम आलम सिंह (Alam Singh) हैं। वह जल विद्युत परियोजना से जुड़ी ऋत्विक कंपनी में एक इलेक्ट्रीशियन के पद पर काम करते थे। उनके पूरे परिवार का खर्च अकेले उनके ही कंधे पर था। इस हादसे के 8 दिन बाद उनका शव मिला, जो मलबे के नीचे दबा हुआ था। ऐसे में सोनू ने उनकी 4 बच्चियों को गोद लेने का फैसला किया है।

यह परिवार अब हमारा है भाई । https://t.co/PIumFwdCDJ
— sonu sood (@SonuSood) February 19, 2021
सोनू सूद ही हैं रियल हीरो
सोनू ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर एक ट्वीट पोस्ट किया हैं, जिसमें वह लिखते हैं कि “यह परिवार अब हमारा हैं।” सोनू का ट्वीट देख हर व्यक्ति एक बार फिर उनका फैन बन गया है। सोनू ने ना केवल उन 4 बच्चियों की ज़िम्मेदारी उठाई बल्कि उनके साथ उनकी माँ की भी जिम्मेदारी उठाई। सोनू सूद अपने कार्यों द्वारा फिर एक बार यह साबित कर दिया कि वह केवल पर्दे के पीछे के हीरो नहीं बल्कि वह रियल हीरो हैं।