26.1 C
New Delhi
Saturday, June 3, 2023
HomeBollywoodआर्यन खान केस के बाद ट्रोल हुआ BYJU's, इन मीम्स के चलते...

आर्यन खान केस के बाद ट्रोल हुआ BYJU’s, इन मीम्स के चलते BYJU’S ने शाहरुख के ऐड रोके

शाहरुख खान का बेटा आर्यन खान एनसीबी की कस्टडी में है। आर्यन के साथ और भी लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। इधर खबर आ रही है क्रूज पार्टी ड्रग्स मामले में आर्यन खान की गिरफ्तारी के बाद BYJU’S ने शाहरुख खान के सभी विज्ञापनों पर रोक लगा दी है। यह तगड़ा झटका शाहरुख को उनके बेटे के कारण लगा है। सोशल मीडिया पर लगातार BYJU’S को ट्रोल किया जा रहा था।

यूजर कर रहे BYJU’S को ट्रोल

आर्यन खान की गिरफ्तारी के बाद से ही शाहरुख खान लगातार ट्रोलर्स के निशाने पर रहे हैं। सोशल मीडिया पर यह लगातार देखा जा रहा है। लोग BYJU’S को लगातार ट्रोल कर रहे हैं। शाहरुख खान साल 2017 से बायजूस के ब्रांड एंबेसडर हैं। अब लोगों का यहां तक कहना है कि एक नशेड़ी के पिता को इस विज्ञापनों को करने की कोई इजाजत नही है। शाहरुख ट्रोलर्स के लगातार निशाने पर हैं।

BYJU’S के ब्रांड एंबेसडर हैं शाहरुख

BYJU’S शाहरुख खान को सालाना 3-4 करोड़ रुपए का भुगतान करता है। शाहरुख 2017 से इसके ब्रांड एंबेसडर भी हैं। हालांकि, अभी यह यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि कंपनी ने अभिनेता को अपने ब्रांड एंबेसडर के रूप में पूरी तरह से हटा दिया है या नहीं। BYJU’S अपने विज्ञापनों को हटाने के बाद अब शाहरुख को ब्रांड एंबेसडर के पद से हटाती है या नही यह देखने वाली बात होगी।

ट्रोलर्स का अलग-अलग प्रतिक्रिया

बेटे के कारण शाहरुख पर लोग अपना गुस्सा जाहिर करते दिख रहे हैं। आइये ट्रोलर्स के कुछ ट्वीट के बारे में बताते हैं।

  • कपिल मकरानी ने ट्वीट कर लिखा, BYJU’S ने नशेड़ी के बाप के सारे ऐड पर लगाई रोक, अब हिंदुस्तान में डर लगने लगेगा।
  • दूसरे ट्वीट में शाहरुख खान की फोटो के साथ BYJU’S के एक पोस्टर को एडिट कर लिखा है- BYJU’S ऐप पर घर से बुक करें- चरस, गांजा, हेरोइन।
  • तीसरे ट्वीट में BYJU’S के एक पोस्टर को एडिट कर लिखा गया है की, आइए प्यार में पड़ें चरस, कोकेन, हेरोइन के साथ।
  • वहीं एक यूजर एमएल बागरी ने नशे करते हुए एक बच्ची की कार्टून फोटो शेयर कर लिखा है कि शाहरुख से प्रेरित BYJU’S के छात्र।
  • कौशिक नाम के यूजर ने शाहरुख और आर्यन की फोटो शेयर कर लिखा है कि ब्रांड एंबेसडर शाहरुख खान जो कैंसर पैदा करने वाले गुटखा पान मसाला को बढ़ावा देते थे, उनके बेटे आर्यन खान को रेव पार्टी में रंगे हाथों पकड़ा गया। इस तरह से BYJUS के ग्राहक इससे अपना करियर बनाएंगे?

इन प्रतिक्रियाओं को गंभीरता पूर्वक लेते हुए फिलहाल BYJU’S ने शाहरुख के विज्ञापनों पर रोक लगा दी है।

Shubham Jha
Shubham वर्तमान में पटना विश्वविद्यालय (Patna University) में स्नात्तकोत्तर के छात्र हैं। पढ़ाई के साथ-साथ शुभम अपनी लेखनी के माध्यम से दुनिया में बदलाव लाने की ख्वाहिश रखते हैं। इसके अलावे शुभम कॉलेज के गैर-शैक्षणिक क्रियाकलापों में भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हैं।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular