16.1 C
New Delhi
Monday, November 27, 2023
HomeCricketRR VS GT Today Dream 11 Team

RR VS GT Today Dream 11 Team

RR VS GT Today Dream 11 Team

आज का मैच अपने भारतीय समय अनुसार पर प्रारंभ होगा। आज का मैच बहुत ही जबरदस्त होगा RR vs GT के बीच होगा, मैच अपने निर्धारित समय से मैच का सीधा प्रसारण my jio cinema app पर होगा । मैच का प्रसारण 12 अलग अलग भाषाओ जैसे भोजपुरी, हिंदी, इंग्लिश, पंजाबी, गुजराती, बंगाली, में होगा

राजस्थान का प्रदर्शन (RR VS GT)

राजस्थान का प्रदर्शन बहुत अच्छा रहा है टीम के सभी प्लेयर बहुत ही बढ़िया प्रदर्शन कर रह है टीम ओपनर बल्लेबाज यशस्वी जैसवाल ने पिछले मैच में ताबड़ तोड बल्लेबाजी करते हुए 100 रन की पारी खेली जिसकी वजह से RR 212 रन के विशाल स्कोर तक पहुंच गई। कप्तान खुद बढ़िया फॉर्म में है।

RR VS GT

गुजरात टाइटन का प्रदर्शन (RR VS GT)

गुजरात भी काफी अच्छा प्रदर्शन कर रही है टीम के साथ उसके बोलर भी बढ़िया प्रदर्शन कर रहें है टीम के कप्तान पांडिया ने लास्ट मैच में 50 रन की बेहतरीन पारी खेली है कप्तान ने उस पिच पर रन बनाए है जिस पर रन बनाना थोड़ा मुस्कील था साथ ही भारतीय टीम के बोलर मोहमद शमी ने अपनी धार दार बोलिंग से विपक्षी टीम को घुटनों पर ला कर खड़ा कर दिया है और 4 विकेट चटकाए थे !


राजस्थान की प्लेइंग 11

यशस्वी जायसवाल
कुलदीप सेन
संदीप शर्मा
जेसन होल्डर
देवदत्त पडिक्कल
संजू सैमसन
रविचंद्रन अश्विन
शिमरॉन हेटमायर
युजवेंद्र चहल
जोस बटलर
ध्रुव जुरैल

गुजरात की प्लेइंग 11

ऋद्धिमान साहा
शुभमन गिल
हार्दिक पांड्या
डेविड मिलर
राहुल तेवतिया
राशिद खान
अल्जारी जोसेफ
मोहम्मद शमी
मोहित शर्मा
जोशुआ लिटिल
साई सुदर्शन

आज का मैच ग्राउंड और पिच रिर्पोट

RR vs GT मैच के लिए जो ग्राउंड चुना गया है उसका नाम सवाई मानसिंह स्टेडियम है , यहाँ की पिच बेस्टमैन के फेवर में रहेगी । यह खूब रन बनेंगे भी बनने की उम्मीद है क्योकि पिच ठोस होने के कारण यह बोल बल्ले पर अच्छे से आयेगी और बल्लेबाजो को इसका बेनिफिट मिलेगा , लेकिन शाम को मौसम में थोड़ी नमी आयेगी जो की राजस्थान की खासियत है जितनी सुबह गर्मी होती है उससे अधिक नाइट में ठंडी होती है ।

सवाई मानसिंह स्टेडियम ग्राउंड में टॉस फैक्टर

पिच तो बल्लेबाजी के लिए अनुकूल है लेकिन बोलरों के लिए थोड़ी दिक्कत भरी हो सकती है इस लिए टॉस का बहुत बड़ा महत्व है जो टॉस जीतेगा वो पहले बल्लेबाजी न करके बोलिंग करना पसंद करेगा क्यों की शाम को ओस गिरने के कारण यहाँ पर 200 रन आराम से बनाए जा सकते है

राजस्थान vs गुजरात (RR VS GT)

आज के मैच में RR का जितने का चांस अधिक लगता है लास्ट मैच जब आपस में खेले थे तो RR ने 3 विकेट रहते और 4 बोल रहते मैच अपने नाम कर लिया था । लेकिन GT भी अपने लास्ट मैच का बदला लेने के लिए बहुत लड़ेगी पिछला मैच भी हार कर ही आए है , दोनो टीमों ने अपने लास्ट मैच हरे ही हैं दोनो ही टीम अपनी जीत का सिलसिला बनाने sतथा हार के सिलसिला तोड़ने के लिए मैदान में उतरेगी।

Read More-

Sunder Pichai जीवन परिचय (CEO of Google)

Vineeta Singh जीवन परिचय (CEO of Sugar Cosmetics)

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular