RCB VS GT TODAY IPL MATCH TEAM
आज का सुपर सन्डे मैच रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर vs गुजरात टाइटन का मैच होना है,चिन्ना स्वामी स्टेडियम से भारतीय समय अनुसार ठीक 7 बजे टॉस 30 मिनिट बाद 7:30 लाइव प्रसारण देखने को मिलेगा, फ्री मैच का लुफ्त उठाने के लिए डाउनलोड करे माई जियो ऐप पर देखे 12 अलग अलग भाषा में , RCB को जीतना जरूरी है अगर हारे तो बाहर हो जायेगी, जीती तो प्ले ऑफ में जायेगी !
RCB रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का प्रदर्शन
RCB का प्रदर्शन ठीक ठाक ही रहा है, ऐसा लगा नहीं रहा है की प्ले ऑफ में जा पायेगी, लेकिन राजस्थान के लास्ट के कुछ मैच के प्रदर्शन की वजह से RCB का मौका बन गया है, वरना RCB का बाहर होना तय था , ऊपर के तीन बालेबाज ही रन बना रहे है, दूसरा बोलिंग में मोहम्मद सिराज का ही प्रदर्शन ठीक ठाक था । Rcb का अपनी टीम के मिडिल ऑडर से परेशान है ऊपर के विकेट गिरते ही नीचे के बल्लेबाज बिखर जाते है, Rcb की सबसे बड़ा समस्या मिडिल ऑडर है ! आज का मैच RCB के लिए करो या मरो वाला होने वाला है !
गुजरात टाईटन GT का प्रदर्शन
Ipl 2023 की सबसे संतुलित टीम गुजरात टाइटन है, शुरू से सभी को प्रभावित करती आई है टीम के कप्तान हार्दिक का हार्ड हिटिंग की वजह से अभी अपने आप को no 1 की जगह पर बना रखा है टीम को बस no 1 की पोजीशन बनाए रखना है, इस आईपीएल के लास्ट मैच में प्ले ऑफ में जगह तो बना ली है गुजरात टाइटन ने
इनकी बोलिंग और बैटिंग बिलकुल संतुलित है, रशीद खान, मोहम्मद शमी ऑल राउंडर में हार्दिक पांडिया का बेहतरीन प्रदर्शन रहा है । पिछले आईपीएल सीजन की विनर रही गुजरात इस बार भी जीत का सिलसिला कायम रखना चाहेगी !

चिन्ना स्वामी की पिच रिपोर्ट ड्रीम 11 (RCB VS GT)
इस स्टेडियम की बात करे तो यहां की पिच सपाट होने के साथ यह का आउट फील्ड भी बहुत तेज है जिसकी वजह से और रन बनाना आसान होता है, अगर बॉल अच्छे से टाइम हो जाए तो बाउंड्री के बाहर जाती है, पिच में उछाल भी होता है और पहले के ओवर फास्ट बोल के लिए बीच के ओवर स्पिन के लिए है, दोनो का ही ठीक प्रदर्शन होता है। यहां का हाई स्कोरिंग 190 तक रहा है यहां रनों की बारिश होगी !
चिन्ना स्वामी पिच पर टॉस फैक्टर (RCB VS GT)
टॉस जो जीतेगा लगभग उसके चांस अधिक हो जायेगे मैच जीतने के, लेकिन मैच जीतने के लिए पिच पर सामने वाली टीम से लड़ना पड़ेगा जो पूरे मेहनत से लड़ेगा बही जीतेगा, लेकिन टॉस जीत कर पहले बोलिंग ही लेगी और बाद में चेस करके मैच जितने की कोशिश करेगी !
चिन्ना स्वामी में मौसम रिपोर्ट (RCB VS GT)
मौसम की बाते करे आज सुबह से जोरो की बारिश हो रही है ऐसे में मैच के ख़राब होने और RCB के बहार होने की समीकरण बन सकती है , अगर बारिश नहीं रूकती है तो RCB के लिए प्ले ऑफ में जाने का सपना टूट सकता हैं !
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर संभावित प्लेइंग 11
विराट कोहली
फाफ डुप्लेसिस (कप्तान)
अनुज रावत (विकेटकीपर)
ग्लेन मैक्सवेल
महिपाल लोमरोर
शहबाज अहमद
माइकल ब्रेसवेल
वेन पार्नेल
हर्षल पटेल
मोहम्मद सिराज
कर्ण शर्मा।
गुजरात टाइटन्स संभावित प्लेइंग 11
शुभमन गिल
ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर)
साई सुदर्शन
हार्दिक पांड्या (कप्तान)
डेविड मिलर
दासुन शनाका
राहुल तेवतिया
राशिद खान
मोहम्मद शमी
मोहित शर्मा
नूर अहमद
10 Life Changing Quotes That Will Transform Your Perspective
Unlocking Inner Peace And Enlightenment: The Teachings Of Shri Shri Ravi Shankar
Arijit Singh Biography: From Humble Beginnings To Musical Superstar