PBKS vs LSG Playing 11, Lineup, Pitch Report

IPL का 38 वा मैच बहुत ही रोमांचक होने वाला है दोनो ही टीम No 3 पर जगह पाने के लिए खेलेगी दोनो टीम के अंक 8 है जो जीतेगा वो तीसरे नम्बर पर आजाएगा
LSG ( लखनऊ सुपर जयन) पॉइंट्स टेबल में नo 4 पर है और पंजाब सुपर किंग नo 6 पर है पंजाब का नेट रन रेट माइनस में होने के कारण नo 6 पर है यहाँ दोनों ही टीम खुद को आगे ले जाने के लिए एक दूसरे को कड़ी टक्कर देगी।
दोनो टीमों का प्रदर्शन PBKS vs LSG
पंजाब किंग ने इस बार आईपीएल में 7 मैच खेले है जिस्में 4 में जीत दर्ज की है 3 में हार का सामना किया है इसलिए पंजाब का नेट रन रेट कम है इस लिए पंजाब को अपने प्वाइंट टेबल में स्थान पक्का करने के लिए मैच जीतना पड़ेगा और अपने नेट रन रेट को सुधारना पड़ेगा ,
लखनऊ सुपर जाईन की टीम ने इस बार आईपीएल में 7 मैच खेले है जिसमे 4 मैच जीते है और 3 में हार का सामना करना पड़ा है लखनऊ की टीम ने सभी टीमों को अच्छी टक्कर दी है और अपना नेट रन रेट भी सही लेकर चली हैं , लखनऊ को भी अपनी टॉप 4 में जगह बनाने के लिए ये मैच जीतना जरूरी है
PBSK VS LSG में जीत की संभावना
दोनो टीमों के ऊपर सवाल उठना गलत बात होगी लेकिन कोई न कोई टीम तो हारेगी दोनो ही टीम बहुत मजबूत है लेकिन हमारे रिसर्च के अनुसार पंजाब किंग्स का जितना संभव लग रहा है पंजाब की टीम मजबूत लग रही है और पंजाब के खिलाड़ी भी सारे अच्छा प्रदर्शन कर रहे है
खिलाड़ियों का प्रदर्शन
पंजाब टीम के कप्तान शिखर धवन खुद बहुत ही बढ़िया प्रदर्शन कर रहे है शिखर धवन ने 4 मैच में 233 रन बना दिए है उनको देख कर लग ही नहीं रहा है की वह भारतीय टीम से बाहर चल रहे है उनका प्रदर्शन देखने लायक है बोलिंग में अर्शदीप का प्रदर्शन देखना तो बहुत ही बढ़िया है 7 मैच में 13 विकेट लेकर पर्पल कैप के दावेदार बन सकते है अर्शदीप की सटीक बोलिंग की वजह से लास्ट मैच में मुंबई इंडियंस को हार का सामना करना पड़ा था ,
मौसम और पिच रिपोर्ट
आज के मैच में बात करी जाए मौसम की तो दिन भर तो बहुत गर्मी पड़ने वाली है शाम को 6 से 8 बजे के बीच 5% बारिश के हालात बन सकते है
शाम के समय के बाद हवा भी चल सकती है तो बोलर के लिए भी हेल्प मिल सकती है मौसम के हिसाब से मैच में कोई रुकावट नहीं आयेगी ।
आमतौर पर यहां की पिच पर हरी घास देखने को मिल जाएगी, लेकिन पिच क्यूरेटर के मुताबिक गर्मी के मौसम में तेज गर्मी के कारण पिच पर हरी घास की कमी हो जाएगी, जिसके लिए सीमित समय में लक्ष्य का पीछा करना आसान हो जाता है,
इस पिच पर ओवर क्रिकेट इसलिए टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करना पसंद करती है। आईएस बिंद्रा स्टेडियम मोहाली की पिच से स्पिन गेंदबाजों को थोड़ी मदद मिलती है। यहां ग्रीन आउटफील्ड होने के कारण गेंद की चमक ज्यादा देर तक बनी रहती है और तेज आउटफील्ड के लिए गेंद तेजी से बाउंड्री लाइन की ओर जाती है
यहां पिछले 5 आईपीएल मैचों में दोनों पारियों के औसत स्कोर हैं: PBKS vs LSG
आईपीएल मैच पहली पारी का औसत स्कोर – 171.6 रन
आईपीएल मैच दूसरी पारी का औसत स्कोर – 170.6 रन
मोहाली आईएस बिंद्रा स्टेडियम में पिछले 5 आईपीएल मैचों के दोनों पारियों के औसत स्कोर के अनुसार, हम कह सकते हैं कि ऐसा कोई अंतर नहीं है क्योंकि पिछले सभी 5 मैच काफी करीबी थे और स्कोर का पीछा करते हुए टीम ने आईपीएल में इस मैदान पर 4 मैच जीते, इसलिए यह अनुमान लगाया जा सकता है कि दोनों पारियों में लगभग समान रन मिलते हैं लेकिन आम तौर पर स्कोर का पीछा करने वाली टीम मैच जीत जाती है।
Arjun Tendulkar Biography
आईपीएल में टॉस फैक्टर PBKS vs LSG
टॉस इतना महत्वपूर्ण नहीं है लेकिन पिछले पांच आईपीएल मैच जीतने के रिकॉर्ड के अनुसार हमने देखा कि स्कोर का पीछा करने वाली टीम ने 4 मैच जीते और 1 मैच पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीता। आईपीएल में आप हाई स्कोरिंग मैचों का लुत्फ उठा सकते हैं।
मोहाली आईएस बिंद्रा स्टेडियम में आईपीएल मैच जीतने का रिकॉर्ड
मोहाली में आईपीएल में, मोहाली आईएस बिंद्रा स्टेडियम की टीम ने पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम की तुलना में स्कोर का पीछा करते हुए अधिक मैच जीते। पहले गेंदबाजी करने वाली टीम ने इस मैदान पर पिछले 5 आईपीएल मैचों में से कुल 4 मैच जीते और पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 1 मैच जीता और वह भी काफी करीबी अंतर से मैच था।
Read More-