जैसा कि सभी जानते हैं, अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण होने जा रहा है। ऐसे में सभी श्रद्धालु अपनी-अपनी क्षमता के अनुसार दान दे रहे हैं। प्रभु श्री राम के प्रति लोगों की ऐसी अटूट आस्था जुड़ी हुई है कि गरीब, बेसहारा भी अपने स्तर पर श्रद्धा भाव से श्री राम मंदिर में अपना सहयोग दे रहे हैं, जो सैदव अतुल्य रहेगा। श्री राम मंदिर निर्माण में करोड़ों का दान करने में देश के तमाम मशहूर अभिनेताओं, अभिनेत्रियों, राजनेताओं और कई चर्चित नाम शामिल हैं।
दान के बारे में प्रभु श्री राम का संदेश
दान के बारे में भगवान श्री राम ने कहा है कि बड़े प्रयोजन के लिये किया गया दान महत्वपूर्ण होता है। इसलिए दान की मात्रा मायने नहीं रखती है बल्कि दान की भावना बहुत अहम है।

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ बुजुर्ग महिला का वीडियो
जी हां, सोशल मीडिया पर एक ऐसी ही वृद्ध और गरीब महिला का वीडियो काफी तेज़ी से वायरल हो रहा है, जो श्री राम मंदिर के निर्माण में अपने और अपने मृत बेटे के नाम से 20 रुपये का दान देती नज़र आ रही हैं।
నోటమాటరాదు..
— Devika Reddy (దేవిక) (@devikarabn) January 24, 2021
కంటనీరొస్తుంది…ఇదిచూస్తే…#రాముడు_అందరివాడు@ImKeshavSoni @iamrachanna @ShriRamTeerth @TSSriRamAbhiyan @kiranmai_rj @Keerthireddybjp @ByreddyShabari @DevineniHamsa @mkdmitra @AbodeOfLakshmi @VHPDigital pic.twitter.com/vkR9VRDjht
कार्यकर्ता ने कहा 20 रुपये दान ना करके सिर्फ 10 रुपए दान करें
वायरल वीडियो में एक बुजुर्ग गरीब महिला जिसकी उम्र 80 वर्ष है, श्री राम मंदिर निर्माण में दान के लिये विनती कर रही है। ऐसे में कार्यकर्ता उस बुजुर्ग महिला की गरीबी देखकर उनसे कहते हैं कि उन्हें 20 रुपये दान करने की आवश्यकता नहीं है। वह सिर्फ 10 रुपये ही दान करें और 10 रुपए अपने पास रख लें। कार्यकर्ता के कहने पर वह बुजुर्ग महिला उनसे निवेदन करती रही कि वह 20 रुपये ही दान करेंगी।

वृद्ध महिला अपने बात पर अडिग रही
कार्यकर्ता के लगातार मना करने के बाद भी वह वृद्ध महिला अपने बात पर अडिग रही और कहने लगी कि वह 20 रुपये ही दान करना चाहती है। कार्यकर्ता उस बुर्जुर्ग महिला से कहते हैं कि उनके पास केवल 10 रुपये का कुपन है। वे इस बात को इस उम्मीद से कहते हैं कि महिला बात मान जाये और 10 रुपये अपने पास रख ले लेकिन वह बुजुर्ग महिला अपने बात पर अडिग होकर 2 कुपन की मांग करती है।
80 वर्षीय बुजुर्ग महिला ने बताया कि उनके बड़े बेटे का स्वर्गवास हो चुका है, इसलिए एक कुपन उनके स्वर्गवासी बेटे के नाम रखा जाये और एक कुपन स्वयं उनके नाम। वायरल वीडियो को देखकर इस बात का साफ-साफ अंदाजा लगाया जा सकता है कि प्रभु श्री राम के प्रति उस बुजुर्ग महिला की आस्था और विश्वास अटूट है।
Daily Dose उस बुजुर्ग महिला के दान भाव का हृदय से सम्मान करता है।