दिल्ली कैपिटल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच आईपीएल 2021 का पहला क्वॉलिफायर 11 अक्टूबर को खेला गया। चेन्नई ने इस मैच को जीतकर अब अपनी जगह 15 अक्टूबर को होने वाले फाइनल बना ली है। चेन्नई के इस जीत में पूरे टीम को बहुत अच्छा योगदान रहा। एक बार फिर धोनी ने मैच को खत्म किया।
चेन्नई का फाइनल में प्रवेश
पूरे टूनामेंट में चेन्नई की टीम ने दमदार प्रदर्शन करते हुए फाइनल में अपनी जगह अब पक्की कर ली है। वहीं दिल्ली की टीम अब कोलकाता और बैंगलोर के बीच होने वाले एलिमिनेटर मुकाबले की विजेता टीम से भिड़ेगी। दिल्ली की टीम शुरू से ही पॉइंट्स टेबल पर अव्वल रही है पर अब चेन्नई से हार का सामना करने के बाद टीम को एक मौका और मिलेगा।
मैच में धोनी रहे नाबाद
मैच में धोनी नाबाद रहे। वहीं रितुराज गायकवाड़ 70 रन और रोबिन उथप्पा ने 63 रनों की दमदार पारी के बाद कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के अंत में छह गेंद में नाबाद 18 रन से चेन्नई ने जीत हासिल की। दिल्ली कैपिटल्स को चेन्नई ने 4 विकेट से हराया। धोनी ने चौके मारकर टीम को जीत का स्वाद दिया।
चेन्नई का 9 वीं बार फाइनल में प्रवेश
चेन्नई ने इस मैच को जीतकर 9 वीं बार फाइनल में प्रवेश किया है। चेन्नई पिछले साल में सबसे पहले प्लेऑफ की होड़ से बाहर हुई थी लेकिन इस बार वह सबसे पहले फाइनल में पहुंची है। वहीं दिल्ली की उम्मीदें अभी समाप्त नहीं हुई हैं और उसे अभी दूसरे क्वालीफायर में कल होने वाले एलिमिनेटर के विजेता से भिड़ना होगा।
जडेजा से पहले आए धोनी
पूरे सीजन में चेन्नई के कप्तान एमएस धोनी बल्ले से बुरी तरह नाकाम रहे हैं। ऐसे में उम्मीद की जा रही थी, कि वह बेहतर फॉर्म में चल रहे रवींद्र जडेजा को खुद से पहले भेजेंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। धोनी खुद 19वें ओवर में आए और दूसरी ही गेंद पर छक्का जमा दिया। इसके बाद आखिरी ओवर में 13 रनों की जरूरत थी। धोनी ने एक के बाद एक 3 चौके ठोककर 4 गेंदों में ही मैच खत्म कर दिया।
चेन्नई को फाइनल में प्रवेश करने के लिए बहुत-बहुत बधाई।