MI Vs LSG Dream11 Perfect Wining Team
(MI Vs LSG) आज का मुकाबला मुंबई इंडियन्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच खेला जायेगा , नम्बर 3 पर विराजमान मुंबई इंडियन्स को हरा कर लखनऊ कुछ नम्बर 4 से उठकर 3 पर आना चाहेगी, वही मुंबई ये सोच कर मैदान में उतरेगी की लखनऊ को हरा कर नम्बर 2 में अपनी जगह बनाई जाये ! आज का मैच बहुत ही रोमांचक होने वाला है, क्योंकी दोनो टीम बहुत अच्छा प्रदर्शन कर रही है मुंबई इंडियंस के लास्ट 5 मैच में सूर्य कुमार ने अतिसि पारी खेली है !
मुंबई इंडियंस का प्रदर्शन
मुंबई का अभी मैच का प्रदर्शन तो काफी सराहनीय रहा है । मुंबई के ओपनर बालेबाज़ ईशान किशन का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है । लास्ट मैच में ताबड़ तोड बल्ले बाजी करते हुए ईशान किशन से 70 रन बना दिए
मिडिल ऑडर में आने वाले बल्ले बाज सूर्यकुमार यादव की तो बात ही अलग है, फील्ड के साथ खिलबाड़ करना आपको सूर्य कुमार से सीखना चाहिए। सूर्य कुमार ने लास्ट मैच में 200 के स्ट्राइक रेट से 100 रन बना दिए, आईपीएल का अपना पहला सतक बनाया और अपनी टीम को जीत दिलाई ।
लखनऊ सुपर जायंट्स का प्रदर्शन
लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम भी बहुत अच्छा प्रदर्शन कर रही है , टीम का बढ़िया प्रदर्शन देख कर सभी फैंस खुश है लखनऊ के ऑल राउंडर मार्क स्टोनिश का बोलिंग और बल्लेबाजी से अच्छा प्रदर्शन कर रहे है, के एल राहुल के चोट लग जाने की वजह से इस आईपीएल से बाहर हो गए थे उनकी जगह हार्दिक पांडिया के भाई कुणाल पांडिया कप्तान है । टीम अभी भी फाइनल में जाने के लिए तैयार है नम्बर 3 पर अपना परचम लहरा रखा है, अभी निकोलस पुरन ने भी बहुत अच्छा प्रदर्शन दिखाया है लास्ट मैच में लगभग हार गए थे तभी निकोलस ने ऐसी पारी खेली और मैच अपने नाम कर लिया !
आज के मैच के लिए मैदान (MI Vs LSG)
आज शाम को होने वाला मैच, लखनऊ के होम ग्राउंड पर होगा इस ग्राउंड का नाम भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेई स्टेडियम से है, ग्राउंड की बात करे तो ग्राउंड का आउट फील्ड काफी धीमा है, लखनऊ के लोगों की तरह यहाँ प्लेयरर्स को तहजीब से खेलना पड़ता है, क्योंकी पिच धीमी होने के कारण यहाँ रन बनाने के लिए बहुत मेहनत और शांत रहना पड़ता है ।

श्री भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेई ग्राउंड पिच रिपोर्ट
पिच की बात करे तो लास्ट मैच में रन बनाने बहुत ही मुस्किल है यहाँ की पिच बहुत धीमी होने के कारण यह यहाँ रन के लिए बहुत मेहनत करनी पड़ती है। आउट फील्ड धीमा है प्लेयर को बहुत भाग कर रन लेने पड़ते है
स्पिन गेंद बाज बहुत ही बढ़िया बोलिंग का प्रदर्शन कर रहे है इस पिच पर बोल फस कर आती है !
ग्राउंड की मौसम रिपोर्ट (MI Vs LSG)
अटल बिहारी बाजपेई के इस ग्राउंड में मौसम विभाग का कहना है की मौसम में हल्के बादल होगे 1% बारिश हो सकती है तापमान 25 से 33 के आस पास होगा, और 2 किलोमीटर की रफ्तार से हवाएं चलेगी कुल मिला के मौसम खुला रहेगा।
आज के मैच में टॉस फैक्टर (MI Vs LSG)
टॉस की बात करे तो पहले टॉस जीत कर बल्लेबाजी न करे टॉस जीत कर पहले गेंद बाजी ले पिच शुरू में हार्ड होने के कारण आराम से बल्ले पर आयेगी, रन बन सकते है थोड़े देर बाद में जैसे पिच में ड्राइनेस आयेगी मैच में बैटिंग करना मुस्किल हो जायेगा ।
लखनऊ सुपर जायंट्स vs मुंबई इंडियंस हेड टू हेड
दोनो टीम एक दूसरे के सामने 2 बार आई है दोनो में लखनऊ ने जीत हासिल करी है इस पिच पर देखना मजेदार होगा क्यों की उधर मुंबई के सभी प्लेयर शानदार प्रदर्शन कर रहे है किसी का 150 का स्ट्राइक है तो किसी का 200 का, मैच को पल भर में इधर से उधर कर देगे प्लेयर ।
लखनऊ सुपर जायंट्स संभावित प्लेइंग 11
काइल मेयर्स
क्विंटन डिकॉक
प्रेरक मांकड़
मार्कस स्टोइनिस
निकोलस पूरन
क्रुणाल पांड्या
अमित मिश्रा
यश ठाकुर
रवि बिश्नोई
युद्धवीर सिंह
आवेश खान
मुंबई इंडियंस संभावित प्लेइंग 11
ईशान किशन
रोहित शर्मा
सूर्यकुमार यादव
नेहल वढेरा
विष्णु विनोद
टिम डेविड
कैमरून ग्रीन
क्रिस जोर्डन
जेसन बेहरेनडोर्फ
कुमार कार्तिकेय
आकाश मधवाल
Unveiling The Life And Career Of Sidhu Moose Wala: The Punjabi Music Sensation