22.1 C
New Delhi
Thursday, June 1, 2023
HomeCricketMI Vs GT Qualifier 2 IPL 2023

MI Vs GT Qualifier 2 IPL 2023

MI Vs GT Qualifier Match IPL 2023

आज मैच मुंबई इंडियंस vs गुजरात टाइटन के बीच खेला जायेगा 5 बार की विजेता टीम मुंबई इंडियन इस बार भी जीतने के लिए उतरेगी आज वहीँ दूसरी टीम गुजरात टाइटन भी पिछला सीजन जीत कर आई है, वह भी इस आईपीएल को जीत कर लगातार 2nd सीजन जितना चाहेगी और अपने नाम पर लागतार दो सीजन जितने की मोहर लगाना चाहेगी ।

आज का मैच शाम 7 बजे टॉस के बाद 7:30 बजे से शुरू होगा जिसका सीधा प्रसारण माय जिओ एप पर 12 अलग अलग भाषाओ में होगा !

गुजरात टाईटन (GT) का प्रदर्शन

गुजरात का प्रदर्शन तो अभी तक ठीक रहा है लेकिन पिछला मैच हारने के बाद उनके ऊपर दबाव आया है क्योंकी जिस पिच पर मुंबई ने 182 रन बना दिए उसी पिच पर गुजरात ऑल आउट हो गई और फाइनल में नही जा पाई हालाकी एक मौका और है आज टीम के पास फाइनल में जाने का, लेकिन उनके सामने एक ऐसी टीम है, जिसके खिलाड़ी किसी भी परिस्थिति में 200 रन बना सकते है, गुजरात की टीम में भी बहुत अच्छे खिलाड़ी है जो मैच के आसानी से बदल सकते है !

हार्ड हिटर हार्दिक टीम के कप्तान वही बल्लेबाजी में बात करें तो शुभमन गिल, डेविड मिलर, इनका बल्ला बोला तो कोई बोलिंग इनको नहीं रोक पाएगी, किसी भी पिच पर शुभमान गिल का आज के स्टेडियम पर रिकॉड तो ऐसे समझो जैसे बांखेड़े पर सूर्य कुमार यादव का अद्भुत खिलाड़ी है, बोलिंग में भी टीम के खिलाड़ी रशीद खान, मोहमद शामी, दोनो ने दूसरी टीम की कमर तोड़ रखी है इनका कोई मुकाबला नही कर सकता, इनकी धार दार गेंद बाजी सामने वाली टीम को टेंसन में डाल देती है !

मुंबई इंडियंस (MI) का प्रदर्शन

इस टीम की अतीसी पारी कही भी पहुंचा सकती है, ईशान किशन की पारी सूर्य कुमार के 360 एंगल में शॉट, कैमरन ग्रीन की ताकत, टीम टेविड की पावर, तिलक वर्मा का शॉट सलेक्शन बहुत ही बेहतरीन है पिछला मैच लखनऊ को इस तरह हराया है की लीग मैच में बहुत बड़ी हार मानी जाती । बोलिंग में भी अब धार आई है टीम में अमन ने पिछले मैच में 5 रन देके 5 विकेट लिए जिसका नतीजा ये हुआ की 88 रन से टीम को जीत मिली ।

मुंबई के शुरू के मैच को देख कर लग रा था टीम लीग मैच में ही बाहर हो जायेगी, लेकिन मुंबई ने अपने पुराने आईपीएल की यादें ताजा की मैच हारने के बाद कम बैक किया और सभी खिलाड़ी ने आंधी की तरह रन बनाए है, कप्तान रोहित शर्मा को छोड़ कर सभी ने रन की बारिश की है, चाहे वो सूर्य हो जिनके शुरू के 5 मैच में 50 रन ही बने थे। अब उन्होंने लागतार 4 फिफ्टी लगा दी और अपनी टीम को प्ले ऑफ में पहुंचा दिया !

टीम डेविड, कैमरन ग्रीन, विकेट कीपर ईशान किशन ने ताबड़ तोड़ रन बनाए है। बोलिंग इनकी समस्या रही है टीम ने लीग 4 मैच में 800 से अधिक रन बना दिए है एक खिलाड़ी पियूष चावला ने बस अच्छा प्रदर्शन किया है। बोलिंग में एक ऐसा खिलाड़ी भी मिल गया है जिसने लास्ट मैच में 5 रन देके 5 विकेट लिए है ।

MI Vs GT Qualifier
MI Vs GT Qualifier

आज के घमासान मुकाबले के लिए स्टेडियम (MI Vs GT Qualifier)

आज के मैच के लिए नरेंद्र मोदी स्टेडियम को चुना गया है भारत का सबसे बड़ा स्टेडियम नरेंद्र मोदी स्टेडियम है जिसकी साइड बाउंड्री भी बड़ी है और दर्शक दीर्घा में भी दर्शकों को बैठने की जगह भी बहुत है स्टेडियम गुजरात में स्थित है । गुजरात टाइटन का होम ग्राउंड भी है जिसका इनको फायदा मिलेगा । होम ग्राउंड का फायदा मिल सकता है अच्छे से लेकिन जो टीम अच्छा प्रदर्शन करेगी वही टीम फाइनल में चेन्नई से भिड़ेगी ।

नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच रिपोर्ट (MI Vs GT Qualifier)

आज के मैच के लिए चुना गया मैदान में दो पिच है एक जो लाल मिट्टी से बनी है, दूसरी जो काली मिट्टी से बनी है दोनो पिच का अलग अलग व्यवहार है, लाला मिट्टी की पिच ठोस होती है काली मिट्टी की पिच थोड़ी नरम होती है, लाला मिट्टी को पिच पर उछाल मिलती है जिसका फायदा पेस बोलर और बल्लेबाज दोनो को मिलता है काली मिट्टी की पिच पर स्पिन गेंद बाजी को मिलती है इस पिच पर रन बनाए जाने थोडे मुस्किल है डिपेंड करता है मैच रेफरी पर किस पर कराएंगे मैच ।

नरेंद्र मोदी स्टेडियम का टॉस फैक्टर (MI Vs GT Qualifier)

इस ग्राउंड की बात करे तो यहां पर टीम टॉस जीतकर बल्लेबाजी करती है, उसने सबसे अधिक मैच जीते है ये तो स्टेडियम के रिकॉर्ड है । बाकी पिच के हिसाब से लाला मिट्टी की पिच पर पहले बोलिंग फिर बैटिंग इस पिच पर रन का पीछा किया जा सकता है । वही काली मिट्टी पर पहले बैटिंग बाद में बोलिंग पिच धीरे धीरे स्पिन को स्पोर्ट करती जायेगी, जिसका सीधा प्रभाव देखने को मिलेगा रन बनाने मुस्किल और स्पिन बड़ती चली जायेगी !

नरेंद्र मोदी स्टेडियम का मौसम (MI Vs GT Qualifier)

यहां के मौसम की बात करे तो मौसम ठीक रहता है गुजरात में गर्मी अधिक पड़ती है तापमान की बात करे तो यहां बहुत होता है गर्मी बहुत होती है तापमान 27 से 35 तक जायेगा और बाद में अधिक भी हो सकता है जिससे खिलाड़ी अधिक डिहाइड हो सकते है और रन बनाने में मुश्किल हो सकती है।

मुंबई इंडियंस संभावित प्लेइंग 11

रोहित शर्मा (कप्तान)
इशान किशन (विकेटकीपर)
कैमरून ग्रीन
सूर्यकुमार यादव
टिम डेविड
नेहल वढेरा
क्रिस जॉर्डन
पीयूष चावला
जेसन बेहरेनडॉर्फ
कुमार कार्तिकेय
आकाश मधवाल

गुजरात टाइटंस संभावित प्लेइंग 11

शुभमन गिल
रिद्धिमान साहा
केन विलियमसन
डेविड मिलर
हार्दिक पांड्या
विजय शंकर
मैथ्यू वेड
राहुल तेवतिया
राशिद खान
मोहम्मद शमी
जोशुआ लिटिल

Read More-

Biography of Legend of Indian Music Industry – Kishore Kumar

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular