24.1 C
New Delhi
Thursday, June 1, 2023
HomeUncategorizedMI VS GT LINEUP , PITCH REPORT 25 APR 2023

MI VS GT LINEUP , PITCH REPORT 25 APR 2023

MI VS GT LINEUP , PITCH REPORT

MI VS GT

IPL का 35 वा घमासान मुकाबला MI vs GT के बीच

इंडियन प्रीमियर लीग IPL का आज 35 वा मैच है जो नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। आज का मैच बेहद ही उत्सुकता भरा हुआ होगा क्यों की दोनो टीम में इंडिया के बेस्ट खिलाड़ी रोहित शर्मा (hit man) जो मुंबई इंडियन MI के कप्तान है और हार्दिक पंडिया, गुजरात टाइटन GT के कप्तान है

PITCH REPORT (पिच रिपोर्ट)

अहमदाबाद की पिच पर इस सीजन रनों की बरसात हो रही है। यहां तीन मैच हो चुके हैं और सबसे छोटा स्कोर 177 रन का रहा है। इसका मतलब साफ है कि गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस के बीच मुकाबले में बड़ा स्कोर देखने को मिल सकता है। एक और बात खास रही है कि तीनों मैचों में लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम को जीत मिली है। यानी इस मैच में भी टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करने का फैसला कर सकती है। ताकि वो टीम अपनी जीत सुनिश्चित कर सके !

मुंबई इंडियन की टीम से खेलने वाले प्लेयर

रोहित शर्मा (कप्तान),
सूर्यकुमार यादव,
कैमरून ग्रीन,
टिम डेविड,
रमनदीप सिंह,
तिलक वर्मा,
झेय रिचर्डसन,
पीयूष चावला,
इशान किशन,
ट्रिस्टन स्टब्स,
देवाल्ड ब्रेविस,
जोफ्रा आर्चर,
जसप्रीत बुमराह,
अर्जुन तेंदुलकर,
अरशद खान,
कुमार कार्तिकेय,
ऋतिक शौकीन,
जेसन बेहरेनडॉर्फ,
ड्यून जॉनसन,
विष्णु विनोद,
शम्स मुलानी,
नेहल वढेरा

गुजरात टाइटन की टीम से खेलने वाले प्लेयर

रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर),
शुभमन गिल ,
केन विलियम्सन,
हार्दिक पंड्या (कप्तान) ,
मैथ्यू हेड ,
अभिनव मनोहर ,
राहुल तेवतिया ,
राशिद खान ,
शिवम् मावी,
अल्ज़ारी जोसेफ ,
मोहम्मद शमी

Weather Report मौसम की जानकारी

अच्छी खबर यह है कि बारिश की कोई संभावना नहीं है। गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस के बीच आईपीएल मैच के लिए मौसम का पूर्वानुमान अच्छा है और तापमान 26-39 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद है। इसका मतलब साफ है कि फैंस को पूरा मैच देखने को मिलेगा



RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular