असली व नकली नोट में पहचान नहीं कर पाने की वजह से कई बार लोग धोखाधड़ी के शिकार हो जाते हैं। इससे बचने के लिए आरबीआई (भारतीय रिजर्व बैंक) ने वित्तीय जागरुकता सप्ताह के दौरान साझा की। इसे जानकर आप आसानी से 50 और 200 के असली नोट की पहचान कर सकेंगे।

50 रुपये के असली नोट की पहचान के लिए निम्न बिंदुओं पर ध्यान दें:-

• सामने के भाग में बाईं ओर मूल्य वर्ग में अंक 50 के साथ आर पार मिलान होगा
• देवनागरी में मूल्य वर्ग अंक 50 अंकित होगा
• राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का चित्र, हिंदी व अंग्रेजी में महात्मा गांधी का नाम और वहीं रू 50 सूक्ष्म अक्षर में लिखा होगा
• भारत और आरबीआइ के साथ उत्कीर्ण लेख के साथ गैर धातुयी सुरक्षा धागा
• महात्मा गांधी के चित्र के दायीं ओर गारंटी खंड, वचन खंड सहित गवर्नर के हस्ताक्षर और आरबीआइ का प्रतीक चिंह, महात्मा गांधी का चित्र और इलेक्ट्रोटाइप 50 वॉटरमार्क
• दाहिनी ओर अशोक स्तंभ का प्रतीक चिंह और सत्यमेव जयते
• ऊपर बायीं ओर तथा नीचे दायीं ओर संख्या पैनल जिसमें छोटे से बढ़ते आकार के अंक लिखे होंगे
• ऊपर में बाईं तथा दाईं ओर क्रमशः हिंदी व अंग्रेजी में भारतीय रिजर्व बैंक (Reserve Bank of India)
• पीछे के भाग में नोट के बायीं तरफ मुद्रण वर्ष, स्वच्छ भारत अभियान का लोगो और स्लोगन, भाषा पैनल
• दाईं ओर रथ के साथ हंपी का चित्र
• ऊपर में दाईं ओर देव नागरी में मूल्य वर्ग अंक 50 रुपये
• इसके अलावा बैंक नोट का आकार 66 मिमि × 135 मिमि होगा
200 रुपये के असली नोट की पहचान के लिए निम्न बिंदुओं पर ध्यान दें:-
• नोट के सामने के भाग में मूल्यवर्ग अंक 200 के साथ आर पार मिलान होगा
• देवनागरी में 200 मूल्य वर्ग अंक अंकित होगा
• राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का चित्र, हिंदी व अंग्रेजी में महात्मा गांधी का नाम और वहीं रू 200 सूक्ष्म अक्षर में लिखा होगा
• कलर बदलाव सहित भारत आरबीआइ के साथ विंडोड सुरक्षा धागा. नोट को तिरछा करके देखने पर यह धागा हरे से नीले रंग में परिवर्तित होगा
• महात्मा गांधी के चित्र के दायीं ओर गारंटी खंड, वचन खंड सहित गवर्नर के हस्ताक्षर और आरबीआइ का प्रतीक चिंह, महात्मा गांधी का चित्र और इलेक्ट्रोटाइप 200 वॉटरमार्क
• ऊपर बायीं ओर तथा नीचे दायीं ओर संख्या पैनल जिसमें छोटे से बढ़ते आकार के अंक लिखे होंगे
• दायी ओर नीचे रंग परिवर्तित स्याही हरा से नीला में रुपये 200 चिन्ह के मूल्यवर्ग अंक
• दाहिनी ओर अशोक स्तंभ का प्रतीक चिंह और सत्यमेव जयते