अयोध्या में राम मंदिर के साथ ही कई देशों के लिए अतिथि गृह भी बनाए जाएंगे। जिनमें श्रीलंका, फिजी, नेपाल, सूरीनाम, कनाडा, केन्या, मलेशिया, इंडोनेशिया, मॉरीशस, थाईलैंड और ट्रिनी डॉड आदि देशों के नाम शामिल हैं।
23 फरवरी को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ राम मंदिर के लिए तैयार किए गए विजन डॉक्यूमेंट की समीक्षा किए जिसमें विभिन्न देशों के लिए बनाए जा रहे अतिथि गृह पर भी काफी जोड़ दिए।

भगवान श्री राम की नगरी अयोध्या को विश्व पटल पर स्थापित करने के लिए केंद्र और राज्य सरकार विश्वस्तरीय सुविधाओं का भी निर्माण करा रही है। यहां पौराणिक स्थलों को भव्यता देने के साथ-साथ इसे दुनिया के कई हिस्सों से भी जोड़ने का प्रयास कर रही है। जिसके लिए अयोध्या में और भी कई चीजें स्थापित की जाएंगी जैसे श्री राम इंटरनेशनल एयरपोर्ट और यातायात के कई साधनों के साथ-साथ श्री राम से जुड़े अन्य देशों सहित भारत के सभी प्रांतों के लिए अतिथि गृह भी बनाए जा रहे है।