LSG VS MI Eliminator Match IPL 2023
आज का मैच लखनऊ सुपर जायंट्स vs मुंबई इंडियंस के बीच Eliminator मैच होना है, आईपीएल अब समापन की ओर चलने लगा है, कल के मैच में चेन्नई सुपर किंग ने गुजरात को हरा कर अपनी जगह फाइनल में बना ली है, जिसकी वजह से गुजरात टाइटन को एक मैच और खेलना पड़ेगा, आज के मैच में जो टीम जीतेगी वो गुजरात टाइटन से दूसरा सेमी फाइनल खेलेगी !
आज के मैच का सीधा प्रसारण भारतीय समय अनुसार ठीक 7 बजे टॉस के 30 मिनिट बाद 7:30 लाइव मैच माय जिओ एप पर 12 अलग अलग भाषा में होगा !
लखनऊ सुपर जायंट्स का अब तक प्रदर्शन
टीम का बहुत बढ़िया प्रदर्शन है केएल राहुल के चोटिल होने के बाद टीम को ऐसी कोई कमी नही खली, टीम के बाकी खिलाड़ी ने भी अपनी जिम्मेदारी को बहुत अच्छे से समझा और अपना रोल बहुत अच्छे से निभाया है, और अपनी जगह प्ले ऑफ में बनाई है, गंभीर की मेंटरशिप में टीम अच्छा प्रदर्शन कर रही है, गंभीर ने अपने टाइम में कोलकाता को 2 बार आईपीएल कप जिताया है !
अच्छे खिलाड़ियों को मौका दिया है, टीम के खिलाड़ी निकोलस पुरन, कप्तान कुणाल पांडिया, काईल मायर्स,मार्क स्टोयनिस, ने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है, बोलिंग में रवि बिसनोई, नवीन उल हक , कुणाल पांडिया ,यश ठाकुर ने भी अच्छा प्रदर्शन किया है । अपनी टीम को प्ले ऑफ में पहुंचाया है, और अब 2 कदम दूर है ट्रोफी से !
LSG VS MI Eliminator Match
मुंबई इंडियंस का अब तक प्रदर्शन
मुंबई के शुरू के मैच को देख कर लग रहा था टीम लीग मैच में ही बाहर हो जायेगी, लेकिन मुंबई ने अपने पुराने आईपीएल की यादें ताजा की मैच हारने के बाद कम बैक किया, और सभी खिलाड़ी ने आंधी की तरह रन बनाए है, कप्तान रोहित शर्मा को छोड़ कर सभी ने रनों की बारिश की है, चाहे वो सूर्य हो जिनके शुरू के 5 मैच में 50 रन ही बने थे।
अब उन्होंने लागतार 4 फिफ्टी लगा दी और अपनी टीम को प्ले ऑफ में पहुंचा दिया, टीम डेविड, कैमरन ग्रीन, विकेट कीपर ईशान किशन ने ताबड़ तोड़ रन बनाए है। बोलिंग इनकी समस्या रही है टीम ने लीग 4 मैच में 800 से अधिक रन बना दिए है, बोल्लिंग में एक खिलाड़ी पियूष चावला ने बस अच्छा प्रदर्शन किया है। बाकि कुछ ज्यादा कमाल नहीं दिखा पाए है, के मैच में देखना होगा की क्या कुछ कमाल कर पाते है बोलर।
LSG VS MI Eliminator Match

आज के घमासान मुकाबले के लिए स्टेडियम
आज जिस ग्राउंड पर मैच होना है वह चेन्नई का होम ग्राउंड है जिसे चेपॉक के नाम से भी जानते है, इसका पूरा नाम एम ए चिदंबरम स्टेडियम इंटरनेशनल है । मैच के लिए चुना गया ग्राउंड का आउट फील्ड बहुत तेज है लेकिन पिच का मिजाज थोड़ा स्पिन गेंद को स्पिन कराने में मदद करती हैं।
एम ए चिदंबरम स्टेडियम की पिच रिपोर्ट
यह पिच संतुलित है ऐसा कुछ खास नही है यहां की पिच थोड़ी धीमी है, जिसका फायदा स्पिन गेंद बाज को फुल मिलता है इसलिए यहां पहले बैटिंग करने बाली टीम ने मैच अपने नाम किया है, शुरू में पिच ठोस होने की वजह से थोड़ा फायदा मिलता है फिर धीरे धीरे पिच स्लो हो जाती है रन बनने काफी मुश्किल हो जाता है।
LSG VS MI Eliminator Match
एम ए चिदंबरम स्टेडियम का टॉस फैक्टर
यहां की पिच स्लो होने के कारण सभी टीम पहले बैटिंग करती है, शुरू में पिच ठोस रहती है जैसे जैसे मैच आगे बढता है पिच स्लो होती जाती है, यहाँ पहले बैटिंग करने वाली टीम को लाभ होता है, शुरुआत में पिच ठोस होने की वजह से बोल बल्ले पर आती है और बल्लेबाजो को आसानी होती है ! बाद में पिच स्लो होने की वजह से स्पिनर्स को मदद हो जाती है !
एम ए चिदंबरम स्टेडियम का मौसम
मौसम एक दम खुला रहेगा । यहां अच्छी खासी गर्मी पड़ती है, तापमान यहां का 30 से 36 के आसपास होगा जिसका असर ये होगा की पिच बहुत जल्दी सुख जायेगी और स्पिन गेंद बाजी को बहुत स्पोर्ट मिलेगा, शाम को ओस देखने को मिल सकती है !
LSG VS MI Eliminator Match
लखनऊ सुपर जायंट्स संभावित प्लेइंग 11
क्विंटन डीकॉक (विकेटकीपर)
करण शर्मा
प्रेरक मांकड़
मार्कस स्टॉयनिस
निकोलस पूरन
क्रुणाल पांड्या (कप्तान)
आयुष बडोनी
कृष्णप्पा गौतम
नवीन-उल-हक
रवि बिश्नोई
मोहसिन खान
मुंबई इंडियंस संभावित प्लेइंग 11
रोहित शर्मा (कप्तान)
इशान किशन (विकेटकीपर)
कैमरून ग्रीन
सूर्यकुमार यादव
टिम डेविड
नेहल वढेरा
क्रिस जॉर्डन
पीयूष चावला
जेसन बेहरेनडॉर्फ
कुमार कार्तिकेय
आकाश मधवाल
LSG VS MI Eliminator Match