28.1 C
New Delhi
Friday, September 29, 2023
HomeNewsपापा को फ्लाइट में पायलट की यूनिफॉर्म में देखकर खुश हूंई बेटी,वायरल...

पापा को फ्लाइट में पायलट की यूनिफॉर्म में देखकर खुश हूंई बेटी,वायरल हो रहा रिएक्शन वाला वीडियो

“पापा की परी, पापा की लाडली” एक पिता को अपनी बेटियों से सबसे ज्यादा प्यार होता है।

अगर आप खुद बेटी हैं या बेटी के पिता हैं तो आपने इन बातों और एहसासों को महसूस भी किया होगा। पिता को बेटियों से हमेशा ही ज्यादा प्यार रहता है। बेटियां घर के साथ-साथ पिता के जीवन में भी खुशियां लेकर आती हैं। आज हम आपको एक छोटी बच्ची के वायरल हो रहे वीडियो के बारे में बताएंगे जो अपने पापा को पायलट के ड्रेस में देखकर काफी उत्साहित हो रही है।

पापा को देखकर खुश हूंई बेटी

शनाया नाम की एक छोटी बच्ची का वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत वायरल हो रहा है। यह वीडियो शनाया नाम की बच्ची के इंस्टा पर पोस्ट किया गया है।वीडियो में बच्ची इंडिगो की दिल्ली से रवाना होने वाली फ्लाइट में सवार है। अचानक बच्ची को फ्लाइट में अपने पापा दिखाई देते हैं। बच्ची के पापा फ्लाइट के पायलट हैं। पापा को पायलट की यूनिफॉर्म में देखकर बच्ची काफी खुश हो जाती है।

पिता हुए भावुक

बच्ची पापा-पापा कहते नजर आ रही है। वह जिस हवाई-जहाज में बैठी है उसमें अपने पापा को एक पायलट की भूमिका में देखकर वह आश्चर्यचकित है। बच्ची अपने पापा को देखकर अपना हाथ हिलाकर उनका अभिवादन कर रही है। उसके पायलट पापा भी उसके इस अभिवादन को स्वीकार कर रहे हैं। यह वीडियो काफी सुंदर है।

लोगों को पसंद आ रहा वीडियो

इस बच्ची का नाम शनाया मोतिहार है। वह अपनी माँ के साथ सफर पर है। इस छोटी बच्ची के इस वीडियो को लोग काफी पसंद कर रहे हैं। यह वीडियो अब काफी वायरल हो रहा है। एक पिता-पुत्री के इस अनोखे वीडियो को जो भी देख रहा है प्रशंसा किए बिना नही रह रहा।

आप भी इस वीडियो को देख सकते हैं।

View Video on instagram

Sunidhi Kashyap
सुनिधि वर्तमान में St Xavier's College से बीसीए कर रहीं हैं। पढ़ाई के साथ-साथ सुनिधि अपने खूबसूरत कलम से दुनिया में बदलाव लाने की हसरत भी रखती हैं।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular