22.1 C
New Delhi
Thursday, June 1, 2023
HomeCricketKKR VS SRH TODAY MATCH PREDICTION

KKR VS SRH TODAY MATCH PREDICTION

KKR VS SRH DREAM 11 PREDICTION

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का 47 वा मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) vs सनराइजर हैदराबाद (SRH) के बीच खेला जायेगा । जिसका सीधा प्रसारण My Jio Cinema App पर 12 अलग – अलग जैसे हिंदी इंग्लिश बंगाली बिहारी पंजाबी में देख सकते है

Today Match Ground (आज के मैच का मैदान)

आज का मैच हैदराबाद में खेला जाएगा मैच हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल ग्राउंड में खेला जाएगा मैच का टॉस भारतीय समय अनुसार 7 बजे होगा, भारतीय समय अनुसार ही मैच आरंभ होगा । मैच के सीधा प्रसारण भारतीय समय अनुसार ठीक 7:30 पर होगा जो आपको jio cinema पर बिकूल फ्री दिखाया जायेगा

Today Match Pich Report (आज के मैच की पिच रिपोर्ट)

आज का मैच राजीव गांधी इंटरनेशनल ग्राउंड में खेला जाएगा, मैच की पिच रिपोर्ट बताए तो पिच एक दम सपाट है जिस पर शुरू के कुछ ओवर बल्लेबाजों के लिए अनुकूल होगे जैसे जैसे मैच आगे बड़ेगा वैसे वैसे पिच धीमा होता चला जाएगा जिससे स्पिन गेंद को बहुत मददत मिलेगी और बेस्टमैन को बोल हिट करने में प्रॉब्लम होगी।

ऐसा पिच के बारे में कुछ कह नहीं सकते, पिच शुरू में बल्लेबाजी के पक्ष में फिर बोलर के पक्ष में जायेगी पिच का यह दोहरा पन हमारी सोच को कभी भी बदल सकती है बीते हुए मैच के हिसाब से देखे तो जो टीम पहले बल्लेबाजी कर रही है बो जीत रही है पहले बोलिंग करते हुए 3 मैच जीते है और बल्ले बाजी करते हुए 4 मैच में जीत प्राप्त हुई है ।

KKR VS SRH
KKR VS SRH

Today Dream 11 Team (हैदराबाद टीम प्लेयिंग 11)

मयंक अग्रवाल
हैरी ब्रूक
राहुल त्रिपाठी
एडेन मार्करम (कप्तान)
हेनरिच क्लासेन (विकेटकीपर)
अब्दुल समद
वॉशिंगटन सुंदर
मयंक मारकंडे
मार्को यानसेन
भुवनेश्वर कुमार
उमरान मलिक

Today Dream 11 (कोलकाता नाईट राइडर टीम प्लेयिंग 11)

जेसन रॉय
एन जगदीशन (विकेटकीपर)
वेंकटेश अय्यर
नीतीश राणा (कप्तान)
आंद्रे रसेल
रिंकू सिंह
शार्दुल ठाकुर
सुनील नरेन
लोकी फर्ग्यूसन
उमेश यादव
वरुण चक्रवर्ती

सनरायजर हैदराबाद का प्रदर्शन ( KKR VS SRH )

हैदराबाद का प्रदर्शन निराशा जनक रहा है टीम न ही ओपनिंग बल्लेबाज प्रदर्शन कर रहे है न ही मिडिल ऑडर के बल्लेबाज कर रहे है। बोलिंग भी निराशा जनक ही रहा है । मयंक अग्रवाल, हरी ब्रू के अलावा कोई अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा रहा हैं बोलिंग में भुवनेश्वर कुमार ने अच्छा प्रदर्शन किया है ।

कोलकाता नाइट राइडर्स का प्रदर्शन ( KKR VS SRH )

नाइट राइडर की टीम का बहुत बाडिया प्रदर्शन रहा है । कप्तान नितीश राणा के अच्छे प्रदर्शन के साथ रिंकू सिंह, आंध्र रसेल, का बहुत उम्दा प्रदर्शन रहा है ।
बैंकट्स एयर का भी अच्छा प्रदर्शन रहा है गेंदबाजी में प्रदर्शन की बात करे तो , कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम की तरफ से सबसे बढ़िया प्रदर्शन वरुण चक्रवर्ती ,सुनील नारायण ऑल राउंडर आंद्रे रसेल का रहा है | कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट वरुण चक्रवर्ती ने लिए हैं ,उन्होंने नौ पारी में 13 विकेट लिए हैं उसके बाद सुरेश शर्मा ने 7 पारियों में 9 विकेट लिए हैं !

Arjun Tendulkar Biography

Pravin Tambe Biography In Hindi



Read More-

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular