22.1 C
New Delhi
Thursday, June 1, 2023
HomeCricketKKR Vs LSG Dream11 Team

KKR Vs LSG Dream11 Team

KKR Vs LSG Dream11 Team Playing

आज का 68वा आईपीएल मैच 2023 कोलकाता नाईट राइडर vs लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच खेला जायेगा
आज के मैच का सीधा प्रसारण कोलकाता के होम ग्राउंड इडेन गार्डन स्टेडियम से अपने भारतीय समय अनुसार ठीक 7 बजे टॉस होने के 30 मिनट बाद 7:30 बजे देखने को मिलेगा । जिसे आप माय जिओ एप पर 12 अलग अलग भाषाओ में देख सकते है !

कोलकाता नाइट राइडर का अब तक प्रदर्शन (KKR Vs LSG)

कोलकाता वैसे तो अच्छे प्रदर्शन में है लेकिन अपने कुछ मैच में प्रदर्शन नहीं किया है जिसकी वजह से प्ले ऑफ से बहार हो गई है लेकिन यह टीम दूसरी टीम का प्ले ऑफ में जाने के रास्ते बंद कर सकती है, कोलकाता के कप्तान नितीश राणा और ओपनर बल्लेबाजो के प्रदर्शन बहुत बढ़िया रहा है लास्ट के ओवर में रिंकू सिंह ने अपना बरचस्प बना रखा है, आंद्रे रसल, सुनील नारायण, शार्दुल ठाकुर का अच्छा प्रदर्शन है !

लखनऊ सुपर जायंट्स का अब तक प्रदर्शन

लखनऊ सुपर जाईन की अभी का प्रदर्शन बाडिया रहा है अपनी कप्तानी से के एल राहुल ने अपनी टीम को अच्छा प्रदर्शन कराया है, लेकिन एक मैच में बॉल का पीछा करते हुए पैर में खिंचाव के कारण आईपीएल मैच से बाहर हो गए और आईपीएल से भी बाहर हो गए उनकी जगह कुणाल पांडिया की कप्तानी में प्ले ऑफ में जगह बना ली है । मार्कस स्टोइनिस, कायल मायर्स, निकोलस पूरन और केएल राहुल के प्रदर्शन की वजह से टीम अपनी जगह बनाने में कामयाब हुई है !

ईडन गार्डन कोलकाता पिच रिपोर्ट (KKR Vs LSG)

कोलकाता का होम ग्राउंड के कारण यह पर उनका बरचास्ब अधिक है, पिछले आईपीएल में लास्ट के कुछ मैच ही हुए थे जिसकी वजह से KKR आईपीएल से बाहर हो गई थी । यहाँ का ग्राउंड बहुत छोटा है जिसकी वजह से यह चौके छक्के बहुत लगते है और मैच हाई स्कोरिंग होता है पिच में उछाल होने के कारण बॉलबल्ले पर बहुत अच्छे से आती है, खिलाड़ी ठीक से टाइम करे तो बॉल दर्शको के बीच में आसानी से चली जाती है ।

KKR VS LSG
KKR VS LSG

ईडन गार्डन कोलकाता मौसम रिपोर्ट (KKR Vs LSG)

यहां का मौसम ठीक ठाक है रहता है लेकिन आज के मैच में बरिश होने की संभावना है, ईडन गार्डन कोलकाता का तापमान 30-24 के आस पास रह सकता है, मैच में बारिशा के चलते रुकावट आ सकती है ।

ईडन गार्डन कोलकाता पिच रिपोर्ट पर टॉस फैक्टर

यहाँ टॉस जीत कर पहले बोलिंग करने का निर्णय सही हो सकता है क्योकि यहां की साइड बाउंड्री छोटी होने के कारण स्कोर आराम से बन जाता है, कोई दिक्कत नहीं होती है !

कोलकाता नाइट राइडर्स संभावित प्लेइंग 11

रहमानुल्लाह गुरबाज़ (विकेटकीपर)
जेसन रॉय
नितीश राणा (कप्तान)
आंद्रे रसेल
रिंकू सिंह
शार्दुल ठाकुर
सुनील नारायण
वैभव अरोड़ा
हर्षित राणा
सुयष शर्मा
वरुण चक्रवर्ती।

लखनऊ सुपर जायंट्स संभावित प्लेइंग 11

क्विंटन डीकॉक (विकेटकीपर)
दीपक हूड्डा
प्रेरक मांकड़
क्रुणाल पांड्या (कप्तान)
मार्कस स्टोइनिस
निकोलस पूरन
आयुष बडोनी
नवीन-उल-हक
रवि बिश्नोई
स्वानिल सिंह
मोहसिन खान

Read More-

Neeraj Chopra: The Inspiring Journey Of India’s Olympic Gold Medalist In Javelin Throw

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular