26 जनवरी को किसानों द्वारा निकाली गई ट्रैक्टर रैलियों में हिंसा की खबरें भी सामने आईं है। दिल्ली में कई जगह आंदोलनकर्ता और पुलिसकर्मियों के बीच काफी टकराव भी हुआ, जिसमें दोनों की घायल होने की ख़बरें भी सामने आईं है।
सोशल मीडिया पर इस हिंसक घटना पर देश की आम जनता से लेकर बॉलीवुड सेलेब्स तक के रिएक्शंस आ रहे है। आइए जानते है किस सितारे ने क्या कहा है –

एक्टर गुल पनाग ने किसानों द्वारा किए गए इस हिंसक घटना के बारे में ट्वीट किया है –
It appears that the government has got what it wanted, from day one! It was waiting for an opportunity to show the entire protest in poor light, by design or default. Constant attempts at needling/provoking the protestors; undermining, subverting, debasing the protests. Sad.
— Gul Panag (@GulPanag) January 26, 2021
ऐसा लग रहा कि सरकार किसानों द्वारा किए गए आंदोलन को खराब दिखाने का ही इंतेज़ार कर रही थी, जो उसे मिल भी गया। प्रदर्शनकारियों को लगातार नीचा दिखाने, भड़काने, तोड़फोड़ और विरोध प्रदर्शन पर बहस करने का ही प्रयास हो रहा था जो कि दुखद है।
तापसी पन्नू ने भी किया ट्वीट
These 2 news items back to back on my timeline explains so much about the state of affairs in our country 🙂 #HappyRepublicDayIndia pic.twitter.com/0Hgm9hwgi3
— taapsee pannu (@taapsee) January 26, 2021
तापसी पन्नू ने अपने ट्वीट में दो खबरों का स्क्रीनशॉट्स शेयर किया है। जिसके एक ख़बर में लिखा है – लोगों ने किसानों के प्रति समर्थन दिखाने के लिए उनपर फूल बरसाए और दूसरी में लिखा है पुलिस ने किसानों पर लाठीचार्ज किया।
कंगना रनौत ने ट्वीट किया
Sick and tired of riots and blood bath almost every month , Delhi, Bangalore and now again Delhi #दिल्ली_पुलिस_लठ_बजाओ #RedFort pic.twitter.com/pWhXtOrqkx
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) January 26, 2021
लगभग हर महीने इस तरह के दंगे और खून बहने की घटनाओं को सुनकर थक गई हूं। दिल्ली, बेंगलुरु और अब फिर दिल्ली। “दिल्ली पुलिस लठ बजाओ”।
कंगना रनौत ने भी वीडियो शेयर करके तोड़फोड़ करने वालों को खालिस्तानी आतंकवादी बताते हुए सरकार से सख्त कारवाई करने की मांग की है। कंगना ने सरकार से यह भी कहा है कि इस आंदोलन में हिंसा करने वालों को जेल में डाल देना चाहिए साथ ही उनके सभी संसाधन भी छीन लेने चाहिए।
कंगना रनौत ने प्रियंका और दिलजीत पर भी निशाना साध कर ट्वीट किया
You need to explain this @diljitdosanjh @priyankachopra
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) January 26, 2021
Whole world is laughing at us today, yahi chahiye tha na tum logon ko!!!! Congratulations 👏 pic.twitter.com/ApHo5uMInO
प्रियंका चोपड़ा और दिलजीत दोसांझा जरूरत है इसे एक्सप्लेन करने की। आज पूरी दुनिया हम पर हंस रही है, यदि तुमलोगों को भी यही चाहिए था तो तुम लोगों को भी बधाई।
एक्टर प्रकाश राज ने किया ट्वीट
Wishing everyone #HappyRepublicDay … I stand in solidarity with our farmers on this day ..#TractorsVsTraitors #HistoricTractorMarch #RepealFarmLaws pic.twitter.com/JT8Go29W2k
— Prakash Raj (@prakashraaj) January 26, 2021
एक्टर प्रकाश राज ने अपने ट्वीट में लिखा है- सभी को गणतंत्र दिवस को बधाई, आज मैं अपने देश के किसानों के साथ खड़ा हूं।
विवेक रंजन अग्निहोत्री ने भी किया ट्वीट
हर घटना के तीन घटक होते हैं – स्थान,समय और पात्र।
— Vivek Ranjan Agnihotri (@vivekagnihotri) January 26, 2021
स्थान-राष्ट्रीय धरोहर लाल क़िला
समय-गौरवशाली गणतंत्र दिवस
पात्र-मैं और आप जिसने भारत की अस्मिता को बार बार खंडित होते देखा और आज फिर लाल क़िले पर तिरंगे का अपमान देखा।
क्या शक्ति प्रदर्शन ही अब हमारे पास इसका एकमात्र हल बचा है?
हर घटना के तीन घटक होते है – स्थान, समय और पात्र। स्थान – राष्ट्रीय धरोहर लाल किला, समय – गौरवशाली गणतंत्र दिवस, पात्र – मैं और आप। जिसने भारत की अस्मिता को कई बार खंडित होते देखा है, आज पुनः लाल किले पर तिरंगा का अपमान हुआ। क्या हमारे पास अब एक मात्र हल बचा है शक्ति का प्रदर्शन?
बॉलीवुड के कई सितारे लगातार सोशल मीडिया पर इस घटना की निंदा कर रहे है।
One thought on “किसानों के खिलाफ फिर बोली कंगना, ‘दिल्ली पुलिस लठ बजाओ’”