भारत की महिला राष्ट्रीय क्रिकेट टीम, जिसे विमेन इन ब्लू इन भी कहा जाता है, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर महिला क्रिकेट में भारत का प्रतिनिधित्व करती है।
यह टीम आज एशिया और दुनिया की शीर्ष टीमों में से एक है। टीम ने पिछले कुछ वर्षों में अपने खेल में ज़बरदस्त सुधार किया है और खेल का स्तर ऊँचा उठाया है। अब भारतीय महिला टीम पहली बार पिंक बॉल टेस्ट खेलने उतरी है। आइये जानते हैं इस खबर के बारे में।
भारतीय महिला टीम का पिंक बॉल टेस्ट
पिछले साल हुए विश्व कप में फाइनल तक का सफर तय करने वाली यह टीम बहुत तेज़ी से क्रिकेट की महाशक्ति के रूप में उभर रही है। अब यह टीम पहली बार पिंक बॉल टेस्ट खेलने उतरी है। भारतीय महिला टीम का पिंक बॉल टेस्ट खेलना अत्यंत ही चुनौती पूर्ण होगा। क्योंकि यह टीम पहली बार गुलाबी गेंद से खेलते हुए नजर आएगी।
ऑस्ट्रेलिया के साथ यह टेस्ट
भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पिछले वनडे मैच में मिली जीत से पूरे आत्मविश्वास के साथ भरी हुई है अब यह टीम अपने लय को बरकरार रखते हुए पिंक बॉल टेस्ट जितना चाहेगी। यह टेस्ट डे-नाइट होगा। जिसमें भरतीय महिला टीम अपने पूरे दम-खम के साथ उतरेगी। हरमनप्रीत कौर इस मैच में भी नहीं खेल सकेंगी, हालांकि उन्होंने नेट अभ्यास किया था। मिताली के अनुसार ‘हरमन के अंगूठे में फील्डिंग के दौरान चोट लगी थी इसलिए वह बाहर हैं।
इतिहास में दूसरा पिंक बॉल टेस्ट
महिला क्रिकेट के इतिहास में अब तक सिर्फ एक टेस्ट मैच पिंक बॉल से खेला गया है। 2017 में सिडनी में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड की वुमंस टीम के बीच पिंक बॉल टेस्ट खेला गया था। यह मैच ड्रॉ रहा था। अब भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच यह टेस्ट काफी रोचक होने वाला है। यह टेस्ट महिला क्रिकेट को बढ़ावा देने की भारत की रणनीति का एक हिस्सा भी माना जा रहा है।
दोनों टीम कुछ प्रकार है।
भारत : मिताली राज (कप्तान), हरमनप्रीत कौर, स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा, पूनम राउत, जेमिमा रोड्रिग्स, दीप्ति शर्मा, स्नेह राणा, यस्तिका भाटिया, तानिया भाटिया, शिखा पांडे, झूलन गोस्वामी, मेघना सिंह, पूजा वस्त्रकार, राजेश्वरी गायकवाड़, पूनम यादव, रिचा घोष।
आस्ट्रेलिया : मेग लेनिंग (कप्तान), डार्सी ब्राउन, मेटलान ब्राउन, स्टेला कैंपबेल, निकोला कैरी, हन्नाह डाìलगटन, एश्ले गार्डनर, एलिसा हीली, ताहलिया मैक्ग्रा, सोफी मोलिनू, बेथ मूनी, एलिसे पैरी, जार्जिया रेडमेन, मोली स्ट्रानो, अन्नाबेल सदरलैंड, टायला ब्लेमिंक, जार्जिया वेयरहैम।
अब देखने वाली बात होगी कि इस पिंक बॉल टेस्ट में भारतीय महिला टीम अपना जलवा दिखा पाती है या नही।