32.1 C
New Delhi
Friday, June 2, 2023
HomeBusinessयूएसटीआर ने दिल्ली के पालिका बाजार समेत 5 बाजारों को बताया कुख्यात

यूएसटीआर ने दिल्ली के पालिका बाजार समेत 5 बाजारों को बताया कुख्यात

अमेरिका के एक व्यापार प्रतिनिधि ने भारत के 5 बाजारों को कुख्यात की श्रेणी में रखा है। इस लिस्ट में भारत की पापुलर ई- कामर्स वेबसाइट इंडियामार्ट डॉटकॉम और नई दिल्ली के प्रसिद्ध पालिका बाजार और टैंक रोड के साथ ही कोलकाता के खिदिरपुर बाजार को कुख्यात बताया है। जिसके बाद कंफेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) ने इसपर नाराजगी जताई है।

 कैट के पदाधिकारियों ने जताई नाराजगी

अमेरिकी संस्थान के इस रिपोर्ट पर कैट के सदस्यों ने नाराजगी जताते हुए इसे खारिज कर दिया। कैट ने कहा यूएसटीआर(United States Trade Representative) को अमेरिका के बाजार के अलावा किसी और देश के बाजार को खराब कहने का कोई अधिकार नहीं है। कैट ने यूएसटीआर पर आरोप लगाते हुए कहा कि बिना किसी ठोस सबूत के इस तरह का इल्जाम लगाना बेबुनियाद है। कैट के दोनों पदाधिकारियों ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय खरीदारों को भारत या भारत के विभिन्न बाजार में आने के लिए हतोत्साहित करने के उद्देश्य से ही अमेरिकी एजेंसी ये रणनीति अपनाई है। अमेरिकी एजेंसी की इस कदम को लेकर कैट के अधिकारियों ने दिल्ली में मौजूद अमेरिकी दूतावास में इस मामले को लेकर जाने की बात कही।

अमेरिका की चिंता

अमेरिकी व्यापार प्रतिनिधि कैथरीन ताई ने कहा कि ‘ नकली और पायरेटेड सामानों को वैश्विक व्यापार अमेरिकी इनोवेशन और क्रिएटिविटी को कमजोर करता है जिससे अमेरिकी श्रमिकों को नुकसान पहुंचता है।

बाजार के व्यापारियों की प्रतिक्रिया

बता दें दिल्ली के पालिका बाजार और टैंक रोड में थोक और फुटकर सामानों का काफी पॉपुलर बाजार है। इस बाजार में सामान खरीदने के लिए लोगों की भीड़ लगी रहती है। पालिका बाजार को बदनाम बाजार के लिस्ट में डालने को लेकर व्यापारियों में नाराजगी देखने को मिली। इस मामले में पालिका बाजार संघ ने आपत्ति जताते हुए ऐसे आरोपों को वापस लेने की बात कही। वहीं संघ के अध्यक्ष ने इस मुद्दे को काफी चौकाने वाला और बेबुनियाद बताया है।

यूएसटीआर क्या है

यूएसटीआर अमेरिका की एक एजेंसी बै जिसकी स्थापना 1962 में स्पेशल ट्रेड रिप्रेजेन्टेटिव के रुप में हुई थी। ये एजेंसी अमेरिका के लिए व्यापार नीति विकसित करती है और साथ में राष्ट्रपति से इसकी सिफारिश करने के लिए भी उत्तरदायी है।

Nidhi Savya
Working with an aim to become creative journalist with a commitment to high-quality research and writing. Dedication to sound investigative research methods and a strong desire to know the truth of the matter. Currently walking on the path of gaining experience in the field of journalism.
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular