आपको बता दें कि भारतीय क्रिकेट टीम अभी साउथ अफ्रीका दौरे पर है। साउथ अफ्रीका के साथ भारत को तीन टेस्ट मैच तथा तीन वनडे मैच खेलना है। ऐसे में चयनकर्ताओं ने शुक्रवार की रात को अपनी 18 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है। वहीं रोहित शर्मा चोट की वजह से इस सीरीज में नजर नहीं आएंगे।
रोहित शर्मा के न होने के कारण टेस्ट सीरीज के लिए के एल राहुल को उप कप्तान बनाया गया है। वनडे की बात करें तो के एल राहुल को कप्तान तथा तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को उप कप्तान की कमान दी गई है।
साउथ अफ्रीका दौरे से पहले चयनकर्ताओं ने कोहली को कप्तानी से हटाने का फैसला लिया था। चयनकर्ताओं के मुताबिक टीम की घोषणा देर से होने का कारण रोहित शर्मा की चोट थी। वह रोहित शर्मा के चोट को लेकर आश्वस्त होना चाहते थे।
मुख्य चयनकर्ता का कहना है कि रोहित शर्मा को अभी ठीक होने का पूरा मौका दिया गया है ताकि वह 2023 विश्व कप के लिए पूरी तरह से फिट हो जाए। तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को भी आराम दिया गया है। बात करें ऋतुराज गायकवाड की तो उन्हें वनडे में भी मौका दिया गया है। बाकी टीम मैनेजमेंट का काम है प्लेइंग इलेवन में गायकवाड को मौका देना।
इस दौरे पर पहला वनडे भारतीय टीम 19 जनवरी को खेलेगी तथा 21 और 23 को दूसरा तथा तीसरा वनडे खेलेगी। सभी मुकाबले भारतीय समय 2:00 बजे से शुरू होगी।
वनडे सीरीज के लिए टीम
के एल राहुल (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उप- कप्तान), विराट कोहली, शिखर धवन, ऋतुराज गायकवाड, वेंकटेश अय्यर, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, ईशान किशन, आर अश्विन, यूज़वेंद्र चहल, वाशिंगटन सुंदर, भुवनेश्वर कुमार, दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा।