33.1 C
New Delhi
Tuesday, September 26, 2023
HomeEntertainmentFree Netflix के लालच में हो सकता है भारी नुकसान न करें...

Free Netflix के लालच में हो सकता है भारी नुकसान न करें ये गलती

नेटफ्लिक्स क्या है ?

Netflix एक ऑनलाइन स्ट्रीमिंग सेवा है. यह अपने ग्राहकों को ऐसी सेवा प्रदान करती है जिससे की वो काफी बड़ी variety की award-winning TV shows, movies, documentaries Serials इत्यादि अपने Mobile Devices, Computer, Laptop या अपने Smart TV में देख सकते हैं

Netflix कैसे यूज करें

Netflix को आप प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते है फिर आपको इसमें एक अकाउंट बनाना होता है और फिर आपको netflix के प्लान्स के अनुसार आपको कोई एक प्लान खरीदना होता है जिससे आप अलग अलग सुविधाओं का लाभ ले सकते है और तरह तरह के विडियो देख सकते है और ऑनलाइन स्ट्रीमिंग का लुत्फ़ उठा सकते है

Free Netflix का चक्कर

जैसा की हमने आपको बताया netflix एक paid सर्विस है तो लोग अक्सर इसकी सर्विस को फ्री में इस्तेमाल करने के तरीके ढूंडते रहते है और ये ही लालच उनके लिए एक मुसीबत का कारण बन जाता है

गूगल पर सर्च करते ही ढेरों फेक वेबसाइट मिल जाती है जो netflix के फ्री सर्विस देने का दावा करती है पर असल में ये सब फिशिंग का एक जरिया होती है जो की यूजर को अपने जाल में फ़साने के लिए किया जाता है

फिशिंग अटैक क्या होता है | Phishing Attack

  फिशिंग अटैक साइबर अपराधियों द्वारा अपनाया जाने वाला वह अटैक है, जिसका मुख्य मकसद User की गोपनीय (Confidential) जानकारियाँ जैसे (Credit/Debit Card Information, Login Credentials) इत्यादि को चुराना और उनका गलत इस्तेमाल करना होता है।

तो फिशिंग अटैक एक प्रकार की तकनीक होती है, जिसमे साइबर अपराधी इंटरनेट User’s को एक Trusted Source बनकर Fake टेक्स्ट मैसेज या ईमेल Send करते हैं, जैसे की यूजर के बैंक के नाम पर, किसी कंपनी के नाम पर, Amazon Coupon के नाम पर, या Lottery इत्यादि के नाम पर, यानि कुछ इस प्रकार का लिंक या ईमेल जिसमे User को भरोसा हो सके, और User उस ईमेल पर Trust कर लेता है, और उसे Genuine समझ लेता है।  वैसे ही netflix के फेक सब्सक्रिप्शन का झांसा दे कर हैकर आपकी डिटेल्स चुरा लेते है|

इन्टरनेट पर हो सकते है फेक साइनअप

जैसा की हमने आपको बताया की netflix पर आपको अपनी डिटेल देनी होती है जैसे ईमेल, फ़ोन नंबर, बैंक की डिटेल्स अगर ये डाटा किसी हैकर तक पहुच गयी तो वो आपको एक भरी नुकसान पंहुचा सकते है ऐसे में जरुरी है की आप सिर्फ netflix के ऑफिसअल वेबसाइट पर ही लॉग इन करें

अपडेट पेमेंट डिटेल्स

पेमेंट डिटेल्स के नाम पर आपसे ये फेक वेबसाइट आपसे आपके बैंक की क्रेडिट कार्ड अथवा डेबिट कार्ड की डिटेल्स मांग सकते है और फ्री netflix सब्सक्रिप्शन देने का दावा करेंगे जबकि वे आपके डाटा को अपने सर्वर पर सेव कर लेते है कई बार तो ये फेक वेबसाइट इतने असली नज्जार आते है की टेक सेवी भी इन्हें नहीं पहचान पाते है

OTP मांग कर उड़ा ले जाएँगे पैसे

एक बार आपकी बैंक डिटेल लेने के बाद ये वेबसाइट आपसे OTP की मांग करते है जैसे ही आप OTP दर्ज करते है हैकर्स आपके बैंक अकाउंट से पुरे पैसे उड़ा ले जाते है

कैसे करें Netflix का प्रयोग

netflix का सही इस्तेमाल करने के लिए केवल उनके ऑफिसअल वेबसाइट से ही करें या फिर उनके मोबाइल app को ही प्रयोग करें, netflix पर कोई भी पेमेंट प्रोसेस केवल उनके मोबाइल app पर ही करें साथ OTP आने के बाद चेक करें की पेमेंट किसे जा रही है   

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular