टीम इंडिया और चेन्नई सुपर किंग्स के लोकप्रिय क्रिकेटर दीपक चाहर ने बीते गुरुवार के मैच में दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम के स्टैंड में अपनी गर्लफ्रेंड जया भारद्वाज को सभी के सामने प्रपोज कर दिया और इतना ही नहीं सगाई की अंगूठी पहनाई।
इस अनोखे अंदाज के कारण दीपक और उनकी गर्लफ्रेंड जया भारद्वाज लगातार सुर्खियों में बने हुए है। दीपक के फैंस लगातार यह जानने की भी कोशिश में हैं कि ये दोनों कब और कैसे मिले। आइये तो आज हम जानेंगे की दीपक और जया एक दूसरे के इतने करीब कैसे आए।
कौन हैं जया भारद्वाज
जया भारद्वाज दिल्ली की रहने वाली हैं। जया बिग बॉस की पूर्व प्रतियोगी और अभिनेता सिद्धार्थ भारद्वाज की बहन हैं। जया मुंबई यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएट हैं और फिलहाल एक कॉर्पोरेट फर्म में काम करती हैं। दीपक चाहर और जया भारद्वाज एक-दूसरे को लेकर काफी सीरियस थे। जया आईपीएल 2021 के दूसरे चरण के लिए दीपक चाहर के साथ यूएई भी आई थीं। अब दोनों ने एक-दूसरे को कुबूल कर लिया है तो दीपक चाहर जल्द ही जया के साथ शादी के बंधन में बंध सकते हैं।
दीपक की बहन ने करवाया मुलाकात
दीपक चाहर और जया भारद्वाज की मुलाकात अभी फिलहाल में ही हुई थी। उनकी मुलाकात किसी और ने नहीं, बल्कि दीपक की बहन मालती चाहर ने ही करवाई थी। इसके बाद दोनों के बीच दोस्ती शुरू हुई और धीरे-धीरे उनकी बातचीत प्यार में बदल गई। जया मालती की सहेली की फ्रेंड थी और दोनों एक दूसरे को पहले से ही जानती थीं। मालती ने जया को देखकर उन्हें अपने भाई दीपक के लिए चुन लिया था।
दीपक ने खिलाड़ियों से भी मिलाया
जया भारद्वाज को दीपक ने अपने टीम के खिलाड़ियों से भी मिलवाया था। बचपन में ही जया के पिता का निधन हो गया था। वह दिल्ली में अपनी मां और भाई सिद्धार्थ के साथ रहती हैं। जया की मां ने ही होर्डिंग डिजाइन का बिजनेस करती हैं। दोनों के परिवार वाले भी एक दूसरे से मिल चुके हैं। जया दिखने में बेहद खूबसूरत हैं। दीपक और जया की शादी भी अब जल्द ही हो सकती है।
दीपक चाहर और जया भारद्वाज को बहुत-बहुत बधाई।