पंजाबी सिंगर गुरु रंधावा काफी चर्चित है। उन्होंने अपने एक तस्वीर सोशल मीडिया पर साझा किया है जिसमें वह जम्मू कश्मीर के शून्य से भी कम यानी कि माइनस तापमान वाले बर्फीली पहाड़ियों के बीच नजर आ रहे हैं। उनका ड्रेस स्टाइल फॉर्मल है एवं उनके नाक से खून भी निकल रहा है।
वैसे तो हर किसी को फिल्म जगत की लाइमलाइट और चकाचौंध अपनी ओर खींचती है लेकिन यहां की पंक्चुअलिटी और टफ शेड्यूल से भी कोई अनजान नहीं है। एक्टर्स को अपने लुक से लेकर अपने डायट तक को मेंटेन करके रखना होता है। जैसी मूवी की जरूरत हो उस तरह से रोल करने के लिए कभी तपती गर्मी में रेगिस्तान में दौड़ लगानी हो सकती है या फिर कभी पानी के अंदर लंबे समय तक रहना पड़ सकता है। बात अगर गुरु रंधावा की करें तो आजकल वह अपनी अपकमिंग प्रोजेक्ट के लिए जम्मू कश्मीर में शूटिंग कर रहे हैं जहां ठंड और ऑक्सीजन की कमी के कारण उनके नाक से खून निकलने लगा।

फैशन फ्रेम गुरु रंधावा ने अपनी यह तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए यह भी लिखा कि माइनस 9 डिग्री सेल्सियस में शूटिंग करना काफी डिफिकल्ट है लेकिन आगे बढ़ने के लिए मेहनत तो करना ही पड़ेगा। हमने कश्मीर में अच्छी शूटिंग की और हम जल्द ही वापस आएंगे।
जैसे ही गुरु रंधावा ने अपनी यह तस्वीर सोशल मीडिया पर डाली यह वायरल हो गया। कई लोगों ने कमेंट के माध्यम से अलग-अलग प्रतिक्रिया भी दी। जहां एक फैन ने चिंता जताते हुए उनकी मेहनत की तारीफ की तो वही दूसरे फैन ने वाहेगुरु से उन पर कृपा दृष्टि बनाने की मिन्नत की। कई लोगों ने बॉलीवुड स्टार्स को भी इनसे सीख लेने की नसीहत दी। लोगों ने इनके इस प्रोजेक्ट के सफल होने की शुभकामनाएं भी दी।
So difficult to shoot at -9*C but Hardwork is the only way forward.
— Guru Randhawa (@GuruOfficial) January 27, 2021
We did great shoot in Kashmir. Out soon ❤️ @TSeries pic.twitter.com/4w0kyAi5iO
यहां आपको यह भी बता दें कि गुरु रंधावा ने अभी कुछ दिन पहले ही एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर के साथ जम्मू कश्मीर में खींची गई अपनी तस्वीरें और वीडियो भी शेयर किया था। गुरु ने मृणाल को साथ में लेकर अभी ना छोड़ो मुझे की शूटिंग भी किए थे। इस म्यूजिक वीडियो को जम्मू कश्मीर के गुलमर्ग में फिल्माया गया था। मृणाल और गुरु रंधावा बर्फ में काफी मस्ती भी कर रहे थे।
One thought on “नाक से खून निकला तब भी नही रुके, -9 डिग्री तापमान में गुरु रंधावा ने गाना सूट किया”