18.1 C
New Delhi
Thursday, November 23, 2023
HomeCricketGT Vs SRH Dream Team Today

GT Vs SRH Dream Team Today

GT Vs SRH Dream11 Prediction

आज का घमासान मुकाबला गुजरात टाइटन vs सनराइजर हैदराबाद के बीच आज शाम खेला जाएगा जिसका निर्धारित समय भारतीय समय अनुसार ठीक 7 बजे टॉस होगा और 30 मिनिट बाद ठीक 7:30 पर मैच सीधा प्रसारण My jio cinema aap पर 12 अलग अलग भाषाओ में जैसे हिंदी,इंग्लिश,भोजपुरी,पंजाबी,गुजराती,बंगाली, आदि में होगा !


आज के मैच के लिए नरेंद्र मोदी स्टेडियम को चुना गया है सबसे बड़ा क्रिकेट का ग्राउंड है गुजरात में स्थित नरेंद्र मोदी स्टेडियम । गुजरात आज अपने आप को प्ले ऑफ में नम्बर 1 की पोजीसन को बनाए रखने के लिए और पॉइंट्स टेबल में क्वालीफाई होने के लिए खेलेगी आज ।

गुजरात टाईटन (GUJRAT TAITANS) का प्रदर्शन

गुजरात टाईटन का प्रदर्शन बहुत बढ़िया रहा है, टीम नम्बर 1 के पायदान पर विराजमान है, इस समय एक मैच जिताने के बाद गुजरात टाइटन क्वालीफाई कर जायेगी । गुजरात टाईटन 12 मैच में 8 जीतकर 16 प्वाइंट लेकर टॉप पर स्थित है, एक मैच जीतने के बाद 18 पॉइंट्स लेकर क्वालीफाई कर जायेगी। टीम के कप्तान हार्दिक पांडिया ऋषिमान शाह, रशीद खान, मोम्माद शामी,शुभमन गिल,डेविड मिलर सभी खिलाड़ी बेहतरीन प्रदर्शन में है । और आज के मैच में भी इनके अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद कर सकते है !

सनराइजर हैदराबाद (SUNRAISERS HYDERABAD) का प्रदर्शन

सनराइजर्स हैदराबाद की टीम का लगभग आईपीएल 2023 का सफर खत्म हो गया है लेकिन ये टीम बाकी टीम को क्वालीफाई करने में मदद कर सकती है हैदराबाद अपने सारे मैच जीत जाए तो कुछ टीमों के प्वाइंट्स बराबर हो जायेंगे जिसकी वजह से जिसका रन रेट अच्छा होगा वो टीम क्वालीफाई करेगी । हैदराबाद की टीम ने 11 मैच 4 मैच जीत कर सिर्फ 8 प्वाइंट्स लिए है जिसकी वजह से नम्बर 9 पर है प्वाइंट टेबल में हैदराबाद लगभग बाहर ही है इस आईपीएल 2023 से ।

गुजरात टाईटन vs हैदराबाद हेड टू हेड (GT Vs SRH HEAD TO HEAD) प्रदर्शन

इस आईपीएल में गुजरात टाइटन और सनराइजर्स हैदराबाद की टीम 2 बार आमने सामने आई है दोनो टीम ने एक एक मैच अपने नाम किया है । आज के मैच में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम को जीतने देगी या नहीं आज शाम को पता चलेगा गुजरात की टीम जीतती है तो वह क्वालीफाई कर जायेगी अगर हैदराबाद जीती तो एक मैच का और इंतजार करना पड़ेगा, गुजरात को इस आईपीएल में किसी टीम को पता ही नही है कोन पहुंचेगा।

आज के मैच के लिए मैदान (Today match Ground)

आज के मैच के लिए नरेंद्र मोदी ग्राउंड को चुना गया है यह ग्राउंड भारत का सबसे बड़ा ग्राउंड है यह लग भाग 1 लाख लोगो की जगह है, आउट फील्ड की लंबाई भी 70 मीटर से ऊपर ही है इस मैदान पर छक्के चौके मरने के लिए बहुत बाडिया से टाइम करना पड़ता है मिस टाइम पर बॉल बाउंड्री पार नहीं कर पाती और विकेट मिल जाता है आज के मैच में 1 को 2 रन में बदलना अधिक महत्व पूर्ण है ।

GT Vs SRH
GT Vs SRH

नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच रिपोर्ट (NARENDRA MODI STADIUAM PITCH REPORT)

आज की पिच स्पिन और फास्ट बोलिंग में से किसी एक को स्पोर्ट करेगी, क्योंकी यह की दोनो पिच एक लाल मिट्टी से दूसरी काली मिट्टी से बनी है, लाल मिट्टी फेस के लिए मदद करेगी और काली मिट्टी स्पिन के लिए मदद करेगी, बाकी मैच रेफरी पर निर्भर करता है कोन सी पिच पर कराएगे मैच बाकी गुजरात टीम को होम ग्राउंड का अडबंटेज तो मिलेगा ही !

नरेंद्र मोदी ग्राउंड पर टॉस फैक्टर (GT Vs SRH)

टॉस जीतने का फायदा तभी होगा अगर पहले बैटिंग की जाये क्योकि इस पिच पर पहले बेटिंग करने वाली टीम के मैच जीतने के चांस अधिक रहते है, पिच शुरू में बैटिंग करने वालो के लिए अधिक फायदेमंद है तो टीम को टॉस जीत कर बैटिंग करनी चाहिए । टॉस जीतने वाली टीम लगभग सभी मैच जीती है ।

नरेंद्र मोदी ग्राउंड मौसम रिपोर्ट (GT Vs SRH)

नरेंद्र मोदी ग्राउंड का मौसम एक दम क्लियर है तापमान 27 से 33 के पास रहेगा, जैसे मैच आगे बड़ेगा वैसे तापमान में वृद्धि होगी मौसम विभाग के अनुसार नरेंद्र मोदी ग्राउंड पर बारिश की कोई संभावना नहीं है, धीरे धीरे हवाएं चलेंगी मौसम खुला रहेगा दर्शक मौसम का लुफ्त उठाए साथ ही मैच का भी ।

गुजरात टाइटंस संभावित प्लेइंग 11

ऋद्धिमान साहा
शुभमन गिल
हार्दिक पांड्या
विजय शंकर
डेविड मिलर
राहुल तेवतिया
राशिद खान
नूर अहमद
अल्जारी जोसेफ
मोहित शर्मा
मोहम्मद शमी

सनराइजर्स हैदराबाद संभावित प्लेइंग 11

अनमोलप्रीत सिंह
अभिषेक शर्मा
राहुल त्रिपाठी
एडम मार्करम
हेनरिक क्लासेन
ग्लेन फिलिप
अब्दुल समद
भुवनेश्वर कुमार
नटराजन
मयंक मार्कंडेय
फजलहक फारूकी

Read More-

Neeraj Chopra: The Inspiring Journey Of India’s Olympic Gold Medalist In Javelin Throw

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular