23.1 C
New Delhi
Thursday, June 1, 2023
HomeCricket56Th Dream11 Team GT Vs MI

56Th Dream11 Team GT Vs MI

GT Vs MI Dream11 Team Prediction

आज का मैच दोनों टीमों मुम्बई इंडियंस vs गुजरात टाइटन के बीच होना है जो बान खेड़े स्टेडियम में भारतीय समय अनुसार 7 बजे टॉस होगा 30 मिनिट के बाद 7:30 पर मैच का लाइव प्रसारण my jio cinema और स्टार स्पोर्ट चैनल पर 12 अलग अलग भाषा में होगा !

गुजरात टाइटन (GUJRAT TITANS) का अब तक प्रदर्शन

गुजरात की टीम बहुत बाडिया प्रदर्शन कर रही है कप्तान हार्दिक और बाकी टीम मेंबर बहुत अच्छा प्रदर्शन कर रहे है, प्लेयर में सबसे अधिक रन सुभमन गिल ने दूसरे नंबर पर हार्दिक और रिद्धिमन शाह ने बनाये है शुभममन और हार्दिक दोनो अभी भारतीय टीम की प्लेइंग 11 में जगह आगे की आने वाली सीरीज में पक्का कर रहे है, बोलर की बात करे तो तेज गेंदबाज मोहमद शामी और रशीद खान ने अपने बेहतरीन प्रदर्शन से सभी टीम के खिलाड़ियों को तंग किया है, दोनो की जोड़ी ने 11 पारी में 19-19 विकेट लेकर बराबरी पर है।

मुम्बई इंडियंस (MUMBAI INDIANS) का अब तक प्रदर्शन

इस टीम की बात करे तो आईपीएल इतिहास में 5 ट्रॉफी जीत रखी है, शुरू के मैच हारने के बाद अपनी काबिलियत दिखाते हुए लास्ट के 5 मैच लागतार जीत है, जिसका सीधा फायदा उनको मिला है आज का मैच भी कुछ इस तरह का होगा । बैटिंग में कैमरन ग्रीन, ईशान किशन, सूर्य कुमार यादव,तिलक इन्होंने अपने प्रदर्शन से 5 बार 200 रन का टारगेट अपने नाम किया है, सूर्यकुमार की वो आतिसी पारी ईशान की धमाके दर पारी , तिलक का बेखौफ खेलना टीम को जीत दिलाता है । इस आईपीएल में मुंबई MI लास्ट मैच जीतकर छटे पायदान से सीधे तीसरे पायदान पर आ गई है !

आज के मैच का ग्राउंड (GT Vs MI)

आज का मैच बानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा।, यहाँ के ग्राउंड की बात करे तो यहां रन की बारिश होती हैं साइड बाउंड्री छोटी होने के कारण यह छक्के चौके आसानी से लग जाते है आउट फील्ड की तो बात ही अलग है बोल 30 गज बाहर गई तो फिल्डर को रोकना मुस्किल हो जाता है।

GT Vs MI
GT Vs MI

बानखेड़े स्टेडियम की पिच रिपोर्ट

यहाँ की पिच की बात करे तो पिच में पहली पारी में उछाल देखने को मिलता है, जिसकी वजह से बोल बल्ले पर आसानी से आती है, बल्लेबाज आसानी से बोल को बाउंड्री के पार भेज देते है । इस पिच पर एवरेज स्कोर 181 है जो की आसानी से बनाया जा सकता है ।

बानखेड़े की पिच की मौसम रिपोर्ट

मौसम की बात करे तो यहाँ अच्छी धूप निकलेगी शाम को यहाँ तेज हवाएं चल सकती है लेकिन इससे कोई परेशानी न तो बोलिंग की टीम को होगी न ही बल्लेबाजी टीम को होगी , तापमान 25 से 30 के आसपास बना रहेगा । मैच का आनंद भर पूर मिलेगा !

टॉस फैक्टर (GT Vs MI)

यहाँ टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करे क्यों की यहाँ की पिच ठोस होने के कारण यहाँ बोल आसानी से बल्ले पर आयेगी जैसे मैच आगे चलेगा, पिच में हल्की ड्राई नेस आयेगी जिससे बोल रुक कर आ शक्ति है । और बाद में स्कोर को चेस करना थोडा मुस्किल हो सकता है इसलिए टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय टीम के लिए सही हो सकता है !

मुंबई इंडियंस संभावित प्लेइंग 11

रोहित शर्मा (कप्तान)
ईशान किशन (विकेटकीपर)
कैमरन ग्रीन
सूर्यकुमार यादव
टिम डेविड
तिलक वर्मा
अर्जुन तेंदुलकर
ऋतिक शौकीन
जोफ्रा आर्चर
पीयूष चावला
जेसन बेहरेनडॉर्फ

गुजरात टाइटन्स संभावित प्लेइंग 11

ऋद्धिमन साहा (विकेटकीपर)
शुभमन गिल
हार्दिक पांड्या (कप्तान)
विजय शंकर
अभिनव मनोहर
डेविड मिलर
राहुल तेवतिया
राशिद खान
मोहम्मद शमी
अल्जारी जोसेफ
मोहित शर्मा

Read More –

“Arijit Singh Biography: From Humble Beginnings To Musical Superstar”
Kapil Sharma The King Of Comedy
Alakh Pandey – Physics Wallah

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular