26.1 C
New Delhi
Friday, November 24, 2023
HomeCricketGT VS DC TODAY MATCH PREDICTION

GT VS DC TODAY MATCH PREDICTION

GT VS DC PITCH REPORT LINEUP PLAYING 11

IPL 2023 का 44 वा मैच (गुजरात टाइटन) GT vs (दिल्ली कैपिटल) DC के बीच भारतीय समय अनुसार ठीक साम 7:30 बजे नरेंद्र मोदी स्टेडियम अहमदाबाद में खेला जाएगा।
इस आईपीएल में GT और DC एक बार आमने सामने आई है गुजरात टाइटन में टॉस जीतकर पहले बोलिंग करने का निर्णय लिया और DC को बैटिंग करने का निमंत्रण दिया जवाब में दिल्ली ने 8 विकेट खो कर 162 रन बना लिए दूसरी बैटिंग करने वाली GT टीम ने 4 विकेट खोकर 163 रन बनाकर, 6 विकेट से मैच अपने नाम कर लिया।

पिच रिपोर्ट – PITCH REPORT ( GT VS DC )

होम टीम गुजरात टीम ऐसी टीम है जिसने अपने पहले ही आईपीएल सीजन में ट्रॉफी अपने नाम की है और अहमदाबाद का ग्राउंड उनका होम ग्राउंड है कहने का मतलब यह है की होम टीम को एडबांटेज गुजरात को पूर्ण रूप से मिलेगा
अहमदाबाद ग्राउंड की पिच लाल और काली मिट्टी से बनी है यह दोनो अलग अलग मिट्टी से बनी है एक पिच काली और दूसरी पिच लाल मिट्टी से बनी है लाल मिट्टी की पिच स्पिन गेंद बाजो को मदद करती है । वही काली मिट्टी की पिच फास्ट बोलर को मदद करती है डिपेंड अब मैच रेफरी पर करेगा किस पिच पर मैच कराएंगे ।
दूसरी ओर मैच ग्राउंड की बाउंड्री लंबी होंने के कारण चौके छक्के लगना थोड़ा मुस्किल होगा भाग कर जादा मेहनत करनी पड़ेगी !

अहमदाबाद का मौसम ( GT VS DC )

यह का मौसम एक आम साफ होगा कोई बारिश नही और कोई तूफान नही यह का अनुमानित तापमान 27 से 30 के आसपास रहेगा। जैसे जैसे मैच समय बढ़ेगा वैसे वैसे तापमान भी बढ़ेगा ।

आज के मैच का टॉस फैक्टर
मैच का टॉस फैक्टर तो हर मैच में रहता है हर टीम टॉस जितना ही चाहती है क्योंकी 40 % मैच तो टॉस से ही जीत जाती है लेकिन प्लेयर का भी खेलना जरूरी होता है टॉस जीत कर टीम पहले बोलिंग ले तो उसके लिए बहुत अच्छा होगा क्योंकी पिच शुरू में हार्ड होती है और बाल ठीक से बल्ले पर आती है और टीम पावरप्ले का बहुत बढ़िया से उपयोग कर सकती सकती है , और अभी तक जिसने टॉस जीत कर पहले बोलिंग करी गई उसने मैच जीता है

DC का प्रदर्शन ( GT VS DC )

DC के प्रदर्शन की बात करी जाये तो यह बहुत ही ख़राब और निराशाजनक रहा है, दिल्ली के ओपनर डेविड वॉर्नर के अलावा किसी ने रन नही बनाए है ऑल राउंडर अक्षर पटेल ने भी 200 के स्ट्राइक रेट से 211 रन बनाए है बोलिंग में इशांत और अक्षर पटेल के अलावा किसी और ने कोई ज्यादा खास प्रदर्शन नही किया है पूरी टीम ने अपने मेंटर और कप्तान दोनो को निराश किया है ।

गुजरात टाइटन का प्रदर्शन ( GT VS DC )
इस टीम की बात करे तो लास्ट सीजन से ही GT ने काफी अच्छा प्रदर्शन करके से सभी को अपना फैन बना रखा है लास्ट सीजन को जीत कर एक नया रिकॉर्ड बनाया है और अब इस सीजन में भी अच्छा प्रदर्शन करके अपनी दबेदारी सिद्ध कर रहे है चाहे कप्तान का प्रदर्शन हो चाहे बाकी खिलाड़ियों का प्रदर्शन हो सभी ने अपने प्रदर्शन से खुश किया है।

GT VS DC के अनुमानित खेलने वाले 11 खिलाड़ी

गुजरात टाइटन्स संभावित प्लेइंग 11 (GUJRAT TAITAN PLAYING 11)
रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर)
शुभमन गिल
हार्दिक पांड्या (कप्तान)
विजय शंकर
डेविड मिलर
राहुल तेवतिया
राशिद खान
नूर अहमद
मोहम्मद शमी
मोहित शर्मा
जोशुआ लिटिल

दिल्ली कैपिटल संभावित प्लेइंग 11 (DEHLI CAPITAL PLAYING 11)
डेविड वार्नर (कप्तान)
फिलिप साल्ट (विकेटकीपर)
मिशेल मार्श
मनीष पांडे
प्रियम गर्ग
अक्षर पटेल
रिपल पटेल
कुलदीप यादव
एनरिच नार्जे
इशांत शर्मा
मुकेश कुमार

जितने के चांस ( GT VS DC )

टीम के हिसाब से देखे तो गुजरात के 60% है और DC के 40% है फिर भी टॉस जो जीतेगा और जो बाडिया प्रदर्शन करेगा मैच बही जीतेगा हमारी रिपोर्ट के हिसाब से गुजरात इस मैच को जीत जाएगी और मैच के स्कोर 180 से जादा नही होगा ।

मैच का सीधा प्रसारण
मैच अपने भारतीय समय अनुसार ठीक 7 बजे टॉस के लिए दोनो टीम के कप्तान अहमदाबाद की पिच पर उपस्थित होगे इसके तुरंत बाद 7:30 बजे मैच शुरू हो जाएगा मैच का सीधा प्रसारण jio cinema पर बिल्कुल फ्री आयेगा और साथ ही Jio के इसी एप पर आप 12 अलग अलग भाषा में कॉमेंटरी का लुफ्त उठा सकते है !

Read More-

Kumar Vishwas जीवन परिचय
Sandeep Maheshwari – संदीप माहेश्वरी जीवन परिचय

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular