23.1 C
New Delhi
Thursday, June 1, 2023
HomeCricketGT Vs CSK Qualifier Match 2023

GT Vs CSK Qualifier Match 2023

GT Vs CSK Qualifier Match IPL 2023

Gujarat Titan vs Chennai Super King

आज मैच बहुत ही रोमांच से भरपूर होगा गुजरात टाइटन और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच होना है, दोनो टीम जीत कर सीधे फाइनल में जाना चाहेगी, जो जीतेगी वो सीधे फाइनल में जायेगी जो हारेगी वो दूसरे क्वालीफायर से आने बाली टीम के साथ खेलेगी उसमे जो जीतेगी वो फाइनल में जायेगी टीम दोनो टीम बिकुल संतुलित है बोलिंग से लेके बैटिंग तक, मैच का सीधा प्रसारण देखने को मिलेगा my jio app बिलकुल फ्री मैच का सीधा प्रसारण टॉस 7 बजे लाइव मैच 7:30 पर होगा जो की 12 अलग अलग भाषा में आयेगा हिंदी अंग्रेजी बंगाली भोजपुरी etc.

चेन्नाई सुपर किंग्स का अब तक प्रदर्शन

चेन्नई की बात करे तो टीम एक दम संतुलित है जिसका नतीजा ये है की टीम प्वाइंट्स टेबल में 2 no पर है जिसका टीम को बहुत फायदा मिलेगा, अगर जीतेगी तो सीधे फाइनल जाएगी, अगर हारी तो एक मौका और है जिससे फिर से फाइनल में जा सकती है । डेविड कानवे, अजिंके रहाणे, कप्तान एमएस धोनी ऑल राउंडर रवींद्र जडेजा, शिवम दुबे बोलिंग में भी शानदार प्रदर्शन देखने को मिल रहा है, टीम को देख कर लगता है फाइनल में जायेगी, इस बार और जीतकर ट्रॉफी भी जीतेगी !

गुजरात टाइटन का अब तक प्रदर्शन

गुजरात की टीम बहुत ही बेहतरीन प्रदर्शन करके यहाँ तक पहुच चुकी है, इस आईपीएल में Ipl 2023 की सबसे संतुलित टीम गुजरात टाइटन है, शुरू से सभी को प्रभावित करती आई है टीम के कप्तान हार्दिक का हार्ड हिटिंग की वजह से अभी अपने आप को no 1 की जगह पर बना रखा है, टीम को बस no 1 की पोजीशन बनाए रखना है, इस आईपीएल के लास्ट मैच में प्ले ऑफ में जगह तो बना ली है गुजरात टाइटन ने इनकी बोलिंग और बैटिंग बिलकुल संतुलित है, रशीद खान, मोहम्मद शमी ऑल राउंडर हार्दिक पांडिया टीम के कप्तान काफी अच्छा प्रदर्शन कर रहा है !

gt vs csk
gt vs csk

आज के मैच पिच रिर्पोट (GT Vs CSK)

आज का मैच के लिए चेन्नई की टीम का होम ग्राउंड को लिया गया है । होम ग्राउंड का फायदा तो होता ही है, फिर भी टीम को मेहनत तो करनी पड़ती है, मैच के लिए चेन्नई की टीम को मेहनत करनी पड़ेगी पिच बहुत ही स्पिन वाली है, जैसे जैसे मैच आगे बड़ेगा बॉल और स्पिन होगी !

आज के मैच का मौसम रिपोर्ट (GT Vs CSK)

मौसम की बात करे तो यहां का मौसम में हमेशा की तरह गर्म ही होता है तापमान 30 से 35 के आज पास बना रहता है, पिच स्पिन बोलिंग के लिए तो ठीक है लेकिन शाम को थोड़ी ओस गिरने की संभावनाएं है जिससे पेस बोलिंग के लिए दिक्कत हो सकती है पिच अच्छे से बर्ताव करेगी !

आज के मैच का टॉस फैक्टर (GT Vs CSK)

मैच जीतने के लिए इनको टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करे ताकि पहले पिच ठोस होगी उसका उपयोग करे जिसका फायदा ये है की मैच में स्कोर अच्छा बना सकते है जिससे दूसरी टीम को प्रेसर आजाएगा और टीम को अच्छा फायदा मिलेगा !

गुजरात टाइटंस संभावित प्लेइंग 11

शुभमन गिल
रिद्धिमान साहा
केन विलियमसन
डेविड मिलर
हार्दिक पांड्या
विजय शंकर
मैथ्यू वेड
राहुल तेवतिया
राशिद खान
मोहम्मद शमी
जोशुआ लिटिल

चेन्नई सुपर किंग्स संभावित प्लेइंग 11

डेवोन कॉनवे
ऋतुराज गायकवाड़
मोइन अली
शिवम दूबे
अंबाती रायडू
बेन स्टोक्स
रवींद्र जडेजा
एमएस धोनी
दीपक चाहर
मुकेश चौधरी
महेश तीक्षणा

Read More-

Unlocking Inner Peace And Enlightenment: The Teachings Of Shri Shri Ravi Shankar

12 ज्योतिर्लिंग (Jyotirlinga) का इतिहास: पवित्र स्थलों की रोचक यात्रा

Unveiling The Life And Career Of Sidhu Moose Wala: The Punjabi Music Sensation

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular