अक्सर जनता अपनी समस्याओं के समाधान के लिये जिलाधिकारी से गुहार लगाते हैं। अभी तक आप सभी ने तरह-तरह की समस्याएं देखी और सुनी होगी लेकिन हाल ही में एक युवती ने ज़िला अधिकारी से एक ऐसी गुहार लगाई है, जिसे सुनकर आप सभी आश्चर्यचकित हो जायेंगे।
खबर उत्तरप्रदेश के अलीगढ़ की
न्यूज 18 की रिपोर्ट के मुताबिक, यह खबर युपी (UP) के अलीगढ़ (Aligarh) की है, जहां एक महिला अपनी परेशानियों के हल हेतू जिलाधिकारी के दफ्तर पहुंची। उस महिला का नाम करिश्मा कुमारी है और वह इगलास तहसील के गांव हस्तपुर की निवासी है।

DM ऑफिस पहुंच बताई अपनी समस्या
करिश्मा कुमारी (Karishma Kumari) अपनी समस्या के समाधान के लिये DM ऑफिस पहुंची और अपनी परेशानी बताई। दरअसल करिश्मा की शादी तय हो गई है, मगर उनके गांव की सड़क की स्थिति बदहाल है, जिस वजह से उनकी बारात को आने में बहुत कठिनाई होगी। सड़क में कीचड़ भर जाता है और उससे निकलने में काफी परेशानी होती है।

पुकार सुन DM ने सड़क निमार्ण का फौरन दिया आदेश
मामले की सुनवाई अलीगढ़ (Aligarh) के DM चंद्रभूषण सिंह (Chandra Bhushan Singh) ने की और समस्या सुनकर बारात आने से पहले फौरन सड़क निर्माण का आदेश दिया। उन्होंने बताया कि करिश्मा ने अपने आवेदन में लिखा कि उनकी शादी की तारीख 27 फरवरी को तय है और गांव की सड़क बहुत खस्ता है, जिस वजह से बारात आने में काफी कठिनाई होगी। उन्होंने कहा कि मनरेगा या किसी अन्य योजना के तहत सड़क बना दी जायेगी।
अलीगढ़ के जिलाधिकारी चंद्रभूषण सिंह ने कहा, लड़की स्वयं अपनी समस्या के साथ आई। यह बढ़ती जागरुकता को दर्शाता है।