हमने कई बार ऐसी खबरें सुनी है कि इस तारीख को दुनिया का अंत हो जाएगा। कई ऐसे रिपोर्ट भी सामने आते रहे हैं जिसमें धरती पर तबाही की तारीख और इसके वजह के दावे किए गए हैं। हालांकि अबतक किए सभी दावे और रिपोर्ट गलत साबित हुए हैं। लेकिन जिस वक्त ऐसे रिपोर्ट सामने आते हैं सभी के आकर्षण का केंद्र बन जाते हैं। लोग ऐसे रिपोर्ट के दावे को सच मानते हुए इनके बारे में ज्यादा जानकारी लेने की कोशिश करते हैं।
ऐसा ही एक दावा एक बार फिर सामने आ रहा है। जिसमें धरती के विनाश की तारीख को बताया गया है। इस रिपोर्ट के आने से ऐसा प्रतीत हो रहा है कि शायद अब पृथ्वी के अंत की गुत्थी आखिरकार सुलझ जाएगी। इस रिपोर्ट के माध्यम से वैज्ञानिक लोगों को पृथ्वी के अंत की असली तारीख और उसका कारण बताने की कोशिश करते दिखे हैं। इस रिपोर्ट में दावा किया गया है कि पृथ्वी के अंत का कारण सूरज बनेगा।
सूरज में ब्लास्ट होगी धरती के विनाश का कारण
ये रिपोर्ट द मिरर ने प्रकाशित की है। रिपोर्ट में बताया गया है कि सूरज के फटने के वजह से धरती में भारी तबाही होगी जिससे धरती पर जीवन का अंत हो जाएगा। सूरज के फटने की वजह से धरती के अलावा ब्रहामाण्ड में जितने भी ग्रह जो सूरज पर निर्भर हैं खत्म हो जाएंगे। वैज्ञानिकों का मानना है कि करीब 5 बिलियन साल के बाद सूरज में ऐसा धमाका हो सकता है जो पूरे ब्रहामाण्ड को हिला के रख देगा।
सूरज में ब्लास्ट की वजह
सूरज में इस भयानक ब्लास्ट की वजह के बारे में भी रिपोर्ट में बताया गया है। बताया गया है कि 5 बिलियन साल के बाद सूरज में मौजूद हाइड्रोजन कोर काम करना बंद कर देगा। जिससे सूरज गर्मी पैदा करना बंद कर देगा। इस वजह से धरती के साथ- साथ अन्य ग्रह ठंडे हो जाएंगे।