24.1 C
New Delhi
Thursday, June 1, 2023
HomeCricketDream11 Match Prediction

Dream11 Match Prediction

Dream11 Today Match Prediction CSK vs RR

Dream11
Dream11

IPL का 37 वा मैच CSK (चेन्नई सुपर किंग) vs RR (राजथान रॉयल) के बीच खेला जाएगा। IPL के सभी मैच बहुत ही रोमांच से भरे हुए है। लास्ट नाइट खेला गया KKR vs RCB के बीच खेला गया बहुत ही रोमांचक था आज का खेला जाने वाला मैच No 1 पर मौजूद टीम CSK तथा No 3 पर मौजूद RR की टीम के बीच होना है दोनो ही टीम बहुत ही मजबूत है !

मैच रहेगा किसके पक्ष में

टीम तो दोनो ही बहुत मजबूत है परंतु आज के प्रदर्शन पर निर्भर करेगा कोन जीतेगा । दोनो ही टीम बोलिंग और बल्लेबाजी की तरफ से बहुत ही मजबूत है
आज का मैच देखने में बहुत ही रोमांच रहेगा। एक तरफ विश्व का No 1 कप्तान और दूसरी तरह युवा कप्तान है दोनो ही कप्तानी में बहुत ही परिपूर्ण है

Dream11 CSK vs RR पिच रिपोर्ट

Sawai Mansingh Stadium pitch report in hindi : जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में करोना कॉल के बाद 2019 के बाद पहली बार आईपीएल मैच हो रहा है | इससे पहले यहां पर आईपीएल में 57 मुकाबले खेले गए हैं | जहां पर पहले गेंदबाजी करने वाली टीम के पक्ष में मैच ज्यादा रहे हैं |

जबकि सवाई मानसिंह स्टेडियम में पिच रिपोर्ट की बात करें तो इस बार सवाई मानसिंह स्टेडियम को दोबारा रेनवेट कर पिच को बैटिंग फ्रेंडली बनाया गया है |मैदान पर हल्की घास छोड़ी गई है |ताकि गेंदबाज के लिए थोड़ी Swing कराने में आसानी रहे|
हालांकि मैदान की बाउंड्री छोटी होने के कारण बल्लेबाजी को सपोर्ट करती हुई नजर आएगी |
मैदान पर कुल 7 पिच है | 3 में आईपीएल के मैचों के बाकी चार पिचों पर अभ्यास मैच के लिए रखी गई है |

Dream11 CSK vs RR Match

आईपीएल इतिहास में CSK vs RR अभी तक 27 बार आमने-सामने हुई है|
जहां पर CSK की टीम ने 15 मैचों में जीत दर्ज की है | और वही बात करें RR की टीम की तो RR की टीम ने 12 मैचों में सफलता हासिल की है |
वही बात करें हाईएस्ट स्कोर की, CSK की टीम का हाईएस्ट स्कोर 246 रन रहा है| जबकि RR टीम का हाईएस्ट स्कोर 223 रन के रहा है |

Chennai Super Kings और Rajasthan Royals की टीम के बीच लोएस्ट स्कोर की बात करें तो लोएस्ट स्कोर में CSK टीम का लोएस्ट स्कोर 109 रन रहा है जबकि RR की टीम का 110 रन रहा है |
पहले बल्लेबाजी करते हुए CSK टीम ने 8 मैच में जीत दर्ज की है | जबकि RR टीम ने 4 मैच में जीत दर्ज की है |
CSK टीम को RR टीम के विरुद्ध पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम को 8 मैचों में हार का सामना भी करना पड़ा है | जबकि RR टीम को CSK टीम के विरुद्ध 4 मैचों में हार का सामना करना पड़ा |
वही बात करें पहले बल्लेबाजी करते हुए हाईएस्ट स्कोर की, CSK की टीम का हाईएस्ट स्कोर 246 रन रहा है| जबकि RR टीम का हाईएस्ट स्कोर 216 रन के रहा है |

पहले बल्लेबाजी करते हुए Chennai Super Kings और Rajasthan Royals की टीम के बीच लोएस्ट स्कोर की बात करें तो लोएस्ट स्कोर में CSK टीम का लोएस्ट स्कोर 109 रन रहा है जबकि RR की टीम का 126 रन रहा है |

हम बात करें Sawai Mansingh Stadium,Jaipur में वनडे मैच में Betting and Bowling facts की रिकॉर्ड्स के अनुसार यहां पर कुल 28 Match मैच खेले गए हैं, जहां पर गेंदबाजी करने वाली टीम को जीत मिलने के chances ज्यादा होते हैं, जबकि बल्लेबाजी करने वाली टीम के chances कम होते हैं | क्योंकि हमने ऊपर दिए गए वनडे मैच रिकॉर्ड्स में देखा कि पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को मात्र 10 Match में जीते जबकि गेंदबाजी करने वाले टीम को अभी तक 18 Match में जीत मिली |


Arjun Tendulkar Biography

राजस्थान रॉयल्स संभावित प्लेइंग 11 ( Dream11 )

यशस्वी जायसवाल
जोस बटलर
देवदत्त पडिक्कल
संजू सैमसन
शिमरॉन हेटमायर
ध्रुव जुरैल
रविचंद्रन अश्विन
जेसन होल्डर
ट्रेंट बोल्ट
संदीप शर्मा
युजवेंद्र चहल

चेन्नई सुपर किंग्स संभावित प्लेइंग 11 ( Dream11 )

रुतुराज गायकवाड़
डेवोन कॉनवे
अजिंक्य रहाणे
शिवम दुबे
रवींद्र जडेजा
एमएस धोनी
मोईन अली
अंबाती रायुडू
महेश तीक्षणा
तुषार देशपांडे
एम पथिराना

RCB vs KKR Today Lineup

सवाई मानसिंह स्टेडियम मौसम रिपोर्ट

राजस्थान में गर्मी ज्यादा पढ़ने की वजह से वही मौसम रिपोर्ट की बात करें तो राजस्थान में अन्य राज्य व जाए थोड़ी गर्मी ज्यादा रहती है| तो तापमान 30 से 35 डिग्री के बीच रहेगा |

और जैसे जैसे मैच आगे बढ़ेगा तापमान down जाएगा |और दूसरी पारी में हल्की ओस (Dew) देखने को मिलेगी और यह गेंदबाज को परेशान कर सकती है |तो बल्लेबाज को फायदेमंद साबित हो सकती है

इस स्टेडियम की पिच की खासियत रही है की जो टीम पहले बोलिंग करती है जदातर उसे जीत ही प्राप्त हुई है
यह की पिच बैट्समैन को बहुत स्पोर्ट करती है बॉल बल्ले पे बहुत अच्छे से अति है
बल्लेबाज अगर अच्छे से हिट करता है तो बॉल आराम से बाउंड्री को पार कर जाती है !

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular