Dream11 KKR Vs PBKS Today Match Prediction
कोलकाता नाइट राइडर्स vs पंजाब किंग्स के बीच खेला जायेगा मैच 53 वा मैच भारतीय समय अनुसार 7:30 माई जियो सिनेमा ऐप पर सीधा प्रसारण 12 अलग अलग भाषा में होगा
कोलकाता नाइट राइडर्स संभावित प्लेइंग 11
जेसन रॉय
रहमानुल्लाह गुरबाज
वेंकटेश अय्यर
नीतीश राणा
रिंकू सिंह
आंद्रे रसेल
सुनील नरेन
शार्दुल ठाकुर
हर्षित राणा
वैभव अरोड़ा
वरुण चक्रवर्ती
पंजाब किंग्स संभावित प्लेइंग 11
प्रभसिमरन सिंह
शिखर धवन
मैथ्यू शॉर्ट
लियाम लिविंगस्टन
जितेश शर्मा
सैम करन
शाहरुख खान
हरप्रीत बर्रार
राहुल चाहर
अर्शदीप सिंह
नाथन एलिस

कोलकाता नाइट राइडर्स का प्रदर्शन (KKR Vs PBKS)
कोलकाता की टीम की बात करे तो टीम के कप्तान नितीश राणा के बल्ले से रनो की बरसात हो रही है ओपन करते हुए बैंकटेश एईयार ने भी अच्छी शुरुआत प्रदान की है। रिंकू सिंह ने भी अपने फैन्स को खुश किया है इनका प्रदर्शन बहुत बाडिया है, बोलिंग में भी वरुण चक्रवाती ने और सुनील नारायण ने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है ।
पंजाब किंग्स का प्रदर्शन
पंजाब किंग्स का प्रदर्शन भी बढ़िया है पिछले 4 मैच लागतार जीत कर आई है । कप्तान शिखर धवन ने 292 रन बनाए है 158 के स्ट्राइक रेट से, जीतेश शर्मा और ऑल राउंडर सैमकारण का बहुत बढ़िया प्रदर्शन है । बोलिंग की बात करे तो बोलर अर्सदीप ने 10 मैच में 16 विकेट लिए है , बोलिंग में पंजाब किंग्स ने 8 से 9 बोलर ट्राई किए है ।
आमने सामने होंगे पंजाब किंग्स और कोलकाता नाईट राइडर
कोलकाता और पंजाब (KKR Vs PBKS) 31 बार आमने सामने आई है जिसमें से 19 बार कोलकाता ने जीत हासिल की है, और 12 बार पंजाब किंग्स ने जीत हासिल की है पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब ने कम बार जीत दर्ज की है, इस बार पंजाब का मैच देख कर लगता है यह मैच जीत जायेगी दोनों के बीच सबसे कम स्कोर 149 का है ।
पंजाब और कोलकाता के बीच होने वाले मैच ग्राउंड
पंजाब और कोलकाता (KKR Vs PBKS) के बीच होने वाले मैच के लिए इडन गार्डन को चुना गया है कोलकाता का होम ग्राउंड होने के कारण उनको बहुत फायदा होगा । पीछले सीजन कोलकाता के होम ग्राउंड पर मैच तब हुए जब कोलकाता अपने प्लेऑफ से बाहर हो गई, इस बार लगता है प्लेऑफ में सायद पहुंच जाए।
इडन गार्डन की पिच रिपोर्ट
पिच को देख कर लगता है इडन गार्डन की पिच बल्लेबाजी के लिए अनुकूल है पिच पर बाउंस होने के कारण बल्ले पर अच्छे से अति है बॉलग्राउंड छोटा होने के कारण बाउंड्री के बाहर जाने की संभावनाएं बहुत बड जाती है आईपीएल का यह 16 वा सीजन है जो की अभी तक बहुत मजेदार रहा है, अभी भी 9 की 9 टीम से कोई भी प्लेऑफ में जा सकती है
इडन गार्डन का मौसम
यहां का मौसम एक दम साफ़ रहेगा तापमान लगभग 31 के आस पास रहेगा, मैच शुरू होते ही बहुत बादल छायेगे, लेकिन बारिश नही होगी अभी तक के मौसम जानकारी के हिसाब से कुल मिला के मैच का पूरा आनंद मिलेगा दोनो टीमों के फंस को ।
Kapil Sharma The King Of Comedy
Alakh Pandey – Physics Wallah
Kumar Vishwas Biography in Hindi