22.1 C
New Delhi
Thursday, June 1, 2023
HomeCricket54TH MATCH RCB Vs MI PREDICTION

54TH MATCH RCB Vs MI PREDICTION

Dream 11 Today Match RCB Vs MI

इंडियन प्रीमियर लीग का 54 वा मैच रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर vs मुम्बई इण्डियन के बीच खेला जायेगा, मैच भारतीय समय अनुसार शाम 7:30 , माई जियो सिनेमा ऐप पर सीधा प्रसारण 12 अलग अलग भाषा में होगा बिना किसी सुल्क के इंडियन प्रिमियर लीग का जियो सिनेमा ऐप पर लुफ्त उठा सकते है

मुंबई इंडियंस संभावित प्लेइंग 11

रोहित शर्मा
ईशान किशन
कैमरून ग्रीन
नेहल वढेरा
सूर्यकुमार यादव
ट्रिस्टन स्टब्स
टिम डेविड
अरशद खान
जोफ्रा आर्चर
पीयूष चावला
राघव गोयल

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर संभावित प्लेइंग 11

विराट कोहली
फाफ डुप्लेसी
ग्लेन मैक्सवेल
महिपाल लोमरोर
दिनेश कार्तिक
अनुज रावत
केदार जाधव
वानिंदु हसरंगा
कर्ण शर्मा
मोहम्मद सिराज
जोस हेजलवुड

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का प्रदर्शन

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम की बात करे तो टॉप ऑडर के बल्लेबाज विराट कोहली , फैव डुप्लेसी, ऑल राउंडर ग्लेन मैक्सवेल, बहुत ही अच्छे प्रदर्शन से गुजर रहे है सभी आईपीएल टीम से अधिक रन इन तीनों ने बना दिए है। बोलिंग में मोहमद सिराज , श्री लंका के प्लेयर हसरंगा ने बहुत बाडिया प्रदर्शन किया है अगर बोलिंग और बैटिंग अच्छे रहे तो रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम बहुत ही अच्छा प्रदर्शन करेगी अपनी टीम को प्लेऑफ में पहुंचा देगी ।


मुंबई इंडियंस का प्रदर्शन

टीम में कोई कमी नही है पूरी टीम बहुत बाडिया प्रदर्शन कर रही है लास्ट 5 मैच से कप्तान रोहित शर्मा को छोड़ कर सब अच्छा प्रदर्शन कर रहे है । शुरू में टीम की बोलिंग और टॉप ऑडर के बल्लेबाज की प्रॉबलम चल रही थी, शुरू के कुछ मैच हारने के बाद टीम ने कम बैक किया है । सूर्य कुमार यादव ने लगातार 5 मैच में 200 के स्ट्राइक से 3 अर्ध शतक लगा दिए है तिलक ने बहुत ही अच्छा प्रदर्शन। किया है लास्ट मैच चोट के चलते खेल नहीं पाए थे।

RCB Vs MI
RCB Vs MI

RCB Vs MI का आमना सामना

मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का आमना सामना 30 बार हो चुका है । जिसमे 17 मुंबई इंडियंस को विजय मिली है । और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 13 में जीत का आनंद उठाने को मिला है । इस आईपीएल 2023 में मुंबई और बैगलोर आमने सामने 1 बार आए हैं जिसमे मुंबई ने 171 रन बनाए थे RCB ने 18 बोल रहते यह मैच जीत लिया था

बानखेड़े ग्राउंड की पिच रिपोर्ट

यहाँ की पिच रिपोर्ट देखे तो पिच एक्सपर्ट के हिसाब से पिच उछाल भरी है जो पेस बोलर को मदद प्रदान करेगी । पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम के बल्ले पर बॉल बहुत अच्छे से आयेगी, पिच ठोस होने के कारण बोलिंग और बैटिंग दोनो के लिए बढ़िया है पिच, इस ग्राउंड में दर्शकों का बहुत अधिक जमाबड़ा लग जाता है यहाँ के लोग बहुत मन से मैच देखने आते है रन की बारिश होती है चौके छक्के जम के लगते है ।

बानखेड़े ग्राउंड का मौसम

इस ग्राउंड में मौसम बढ़िया रहेगा 10% बारिश के आसार है मौसम खुला रहेगा बादल भी रहेंगे । तापमान 27 से 30 के आस पास रहेगा । ओस गिरने की संभनाए बहुत है ओस की बूद घास पर दिखाई दे सकती है ।

बान खेड़े ग्राउंड का टॉस फैक्टर

यहाँ जीत कर पहले बैटिंग करना सही रहेगा, ठोस पिच होने के कारण यहाँ बोल बल्ले पर अच्छे से आयेगी जिससे बॉन्ड्री को क्लियर करना आसान हो जायेगा । पेस बोलिंग के लिए ये पिच अच्छी साबित हो सकती है । उछाल होने के कारण यहाँ बोलिंग करने में आसानी होगी, स्पिन बोलिंग कुछ ओवर बाद मिडिल ऑडर में होगा तो मैच में स्पिन गेंदबाज भी अपना सिक्का जमा लेंगे, और टीम को जीत दिला सकते है । अपनी बोलिंग से दूसरी टीम को मुसीबत में डाल सकते है ।

Read More-

Kapil Sharma The King Of Comedy

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular