दिल्ली की सीमाओं पर हो रहे किसान आंदोलन को रोकने के लिए पुलिस शुरू से ही प्रयासरत है। प्रशासन सुरक्षा के लिए अनेकों कड़े इंतजाम के साथ ही सीमाओं पर तैनात है। पुलिस अपनी तरफ से ऐसा कोई रास्ता नहीं छोड़ना चाहती जिससे किसान फिर से दिल्ली में घुस कर कोई हंगामा कर सके।



अब दिल्ली गेट से सटे गाजीपुर बॉर्डर पर बैरिकेड के रूप में कांक्रीट की दीवार खड़ी कर दी गई है और टिकड़ी बॉर्डर की सड़कों पर बड़ी-बड़ी कीलें भी लगाई गई है, जिससे किसान सीमाओं के अंदर प्रवेश न कर सके। 26 जनवरी को भी किसानों के रास्तों पर बैरिकेड लगाए गए थे लेकिन किसान अपने ट्रैक्टर की मदद से उसे हटा कर सीमा के अंदर प्रवेश करने में कामयाब रहें। इस बार इतने भारी बैरिकेड बनाए गए है जिसे कोई भी वाहन नहीं हटा सकता है, इसे पर करने के लिए दीवार को तोड़ने के अलावा कोई और रास्ता नहीं है। टिकड़ी बॉर्डर पर भी पुलिस ने सड़कों पर बहुत बड़े-बड़े और मोटे कीलें लगाई हैं, जिसे ट्रैक्टर पार न कर सके।
टिकरी बार्डर पर पुलिस ने सड़के खोद कर ऐसे बड़े बड़े कीले लगा दिए हैं ताकि 26 जनवरी की तरह किसान अपने ट्रैक्टर लेकर दिल्ली में न घुस आएं.. Via @ghazalimohammad pic.twitter.com/RGmPlcFLQo
— Saurabh shukla (@Saurabh_Unmute) February 1, 2021


इसके पहले कहीं भी रास्ते रोकने के लिए बैरिकेड के साथ कटीलें तारों का ही इस्तेमाल होता था लेकिन इस बार भारी बैरिकेड और मोटे कीलें लगाए गए है। इससे पहले आपको कभी ऐसे कड़े इंतेज़ाम नहीं देखने को मिले थे।