DC vs SRH
इंडियन प्रीमियर लीग का 40 वा मैच DC vs SRH
29 अप्रैल शनिवार को 7:30 पर दूसरा मैच दिल्ली कैपिटल vs संराइजर हैदराबाद के बीच खेला जायेगा, इंडियन प्रीमियर लीग का ये 40 वा मैच होगा जो अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जायेगा ! अरुण जेटली स्टेडियम में टॉस टाइम ठीक 7:00 बजे होगा और मैच का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स टीवी चैनल और जिओ सिनेमा एप पर होगा | जिओ सिनेमा एप पर किसी भी सिम के नेटवर्क से आप फ्री में मैच देख सकते हैं |और 12 अलग-अलग भाषाओं में कॉमेंट्री भी सुन सकते हैं साथ में पांच अलग-अलग एंगल व्यू भी दिखाएगा |
दिल्ली कैपिटल ( DELHI CAPITAL )
इंडियन प्रीमियर लीग का 40 वा मैच अरुण जेटली स्टेडियम में होना है आशा करते है की यह मैच बहुत ही रोमांचक हो क्योंकी दिल्ली कैपिटल ने अभी तक सभी को अपने प्रदर्शन से निराश ही किया है दिल्ली अपने निराशा जनक प्रदर्शन के कारण DC पॉइंट्स टेबल में 10 नम्बर पर है स्थित है, दिल्ली के बल्लेबाजो ने भी निराशाजनक प्रदर्शन किया हैं बोलिंग का तो शुरू से ही निराशा जनक ही थी आज आशा करते है की दिल्ली अपना प्रदर्शन अच्छा करेगी और अपने फेंस को निराश नही करेगी

संराईजर हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad)
हैदराबाद का हाल भी बहुत बुरा है इसने भी अपने फैंस को निराश ही किया है, अपने ख़राब प्रदर्शन की वजह से दिल्ली से एक प्वाइंट ऊपर यानि नम्बर 9 पर विराजमान है, हैदराबाद के कप्तान बोर्नर के अलावा कोई अच्छा प्रदर्शन नही कर पा रहा है, इसी वजह से हैदराबाद के फंस निराश है,
वही बात करें सनराइजर्स हैदराबाद की पहली बार कप्तानी कर रहे एडम मार्क्रम , इस टीम में सबसे बढ़िया प्रदर्शन मयंक अग्रवाल और हरी ब्रोक राहुल त्रिपाठी का रहा है | जहां पर इस सीजन की सबसे तेज शतक भी कोलकाता नाइट राइडर्स के ब्रोक का ही रहा है |
वहीं गेंदबाजी खेमे में बात करें तो मयंक मारकंडे, भुनेश्वर कुमार का प्रदर्शन ठीक-ठाक ही रहा है | बाकी सब गेंदबाज महंगी ही साबित हुई है |
अरुण जेटली स्टेडियम मैच टॉस का फैक्टर DC vs SRH
अरुण जेटली स्टेडियम में टॉस फैक्टर की बात करे तो टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करना किसी भी टीम के लिए सही निर्णय साबित होगा | क्योंकि बाउंड्री छोटे होने के कारण एक बड़ा स्कोर खड़ा कर सकती है और दूसरी पारी में रन चेंज करना थोड़ा मुश्किल हो जाता है |
अरुण जेटली स्टेडियम मौसम रिपोर्ट
दिन के समय का तापमान लगभग 30 डिग्री के आसपास रहेगा , और जैसे जैसे मैच आगे बढ़ेगा वैसे-वैसे तापमान गिरता जाएगा और 28 से 33 डिग्री के आसपास होगा, बारिश की कोई संभावना नहीं है |
Arjun Tendulkar Biography
DC दिल्ली कैपिटल संभावित प्लेइंग 11
डेविड वॉर्नर
फिल साल्ट
मिचेल मार्श
सरफराज खान
मनीष पांडे
अमन हकीम खान
अक्षर पटेल
रिपल पटेल
एनरिक नॉर्खिया
कुलदीप यादव
इशांत शर्मा
DC vs SRH
SRH सनराइजर्स हैदराबाद संभावित प्लेइंग 11
हैरी ब्रूक
मयंक अग्रवाल
राहुल त्रिपाठी
अभिषेक शर्मा
एडन मार्करम
एनरिक क्लासेन
मयंक डागर
मार्को जानसेन
मयंक मार्कंडे
भुवनेश्वर कुमार
उमरान मलिक
Read More-