DC vs RCB Dream 11 Team
दिल्ली कैपिटल vs रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर,
आईपीएल का 50वा मुकाबला RCB vs DC के बीच होना है। मैच अपने भारतीय समय अनुसार 7:30 शुरू होगा जिसका लाइव प्रसारण जियो सिनेमा ऐप पर बिल्कुल फ्री दिखाया जा रहा है।
DC का प्रदर्शन आईपीएल 2023
दिल्ली के कप्तान ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ बल्लेबाज डेविड वॉर्नर है। कप्तान बहुत ही बढ़िया फॉम से गुजर रहे है लेकिन अपनी टीम को जिताने में असमर्थ है। दिल्ली के पूर्व कप्तान ऋषभ पंत एक्सीडेंट की वजह से इस आईपीएल और टेस्ट टीम से भी बाहर हो गए है जिस वजह से डेविड वॉर्नर को बनाया है । दिल्ली का प्रदर्शन निराशा जनक रहा है 9 मैच में 3। जीतकर लास्ट पायदान पर है दिल्ली ।
RCB रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूर
RCB का प्रदर्शन ठीक ही रहा है 9 मैच में से 5 मैच जीते कर नम्बर 5 पर अपना स्थान बनाये हुए है।
भारतीय पूर्व कप्तान विराट कोहली फैब ड्यूपलेसी ग्लेन मैक्सवेल सभी बाडिया प्रदर्शन में है अपनी टीम को अच्छी जीत दिला रहे है फैब तो ऑरेंज कैप होल्डर है ।

DC Vs RCB (दिल्ली कैपिटल Vs रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का आमना सामना)
दोनो टीमों की बात करे तो एक दूसरे से 29 बार आमना सामना हुआ है रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 18 बार जीत दर्ज कर चुकी है बही दिल्ली की टीम 10 बार जीती है दोनो टीम में से RCB का जितना अधिक लगता है टीम के सभी प्लेयर बहुत ही अच्छे प्रदर्शन से गुजर रहे है दोनो टीम के बीच कड़ी मेहनत होने वाली है दोनो टीम एक दूसरे को हारने के लिए पूरी मेहनत करेगी ।
अरुण जेटली स्टेडियम पिच रिपोर्ट
दिल्ली कैपिटल्स का होम ग्राउंड अरुण जेटली स्टेडियम है। इसकी बात करे तो यह की साइड बाउंड्री छोटी है जिसकी वजह से मिस हिट पर भी बोल बाउंड्री के पर चली जाती है यह का औसत स्कोर 180 के पास रहता हैं
अरुण जेटली स्टेडियम में टॉस फैक्ट्री की बात करी तो टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करना किसी भी टीम सही निर्णय साबित होगा |
क्योंकि बाउंड्री छोटे होने के कारण एक बड़ा स्कोर खड़ा कर सकती है और दूसरी पारी में रन चेंज करना थोड़ा मुश्किल हो जाता है | पिच की बात करे तो पिच का कोई मिजाज नही है पिच दोनो के लिए बाडिया है रन भी बन सकते है और विकेट भी जा सकते है बही दिल्ली अपनी जीत के लिए उतरेगी RCB अपने प्लेऑफ में बनने के लिए जितना चाहेगी।
अरुण जेटली स्टेडियम मौसम रिपोर्ट DC Vs RCB
दिन के समय का तापमान लगभग 30 डिग्री के आसपास रहेगा, और जैसे जैसे मैच आगे बढ़ेगा वैसे-वैसे तापमान कितना जाएगा और 20 से 26 डिग्री के आसपास होगा, बारिश की कोई संभावना नहीं है
यह टॉस जीत कर पहले बालिग करे क्यों की यह की साइड बॉन्ड्री छोटी होने के कारण यह जीत आसानी से मिल जायेगी पीछा करते हुए टीम लग भाग सभी ने जीत दर्ज की है
दिल्ली कैपिटल संभावित प्लेइंग 11 ( DC Vs RCB )
डेविड वॉर्नर (कप्तान)
फिल शॉल्ट (विकेटकीपर)
मनीष पांडे
रिली रोसो
अक्षर पटेल
रिपल पटेल
अमन हकीम खान
कुलदीप यादव
एनरिक नॉर्खिया
इशांत शर्मा
खलील अहमद
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर संभावित प्लेइंग 11 ( DC Vs RCB )
विराट कोहली
फाफ डुप्लेसिस (कप्तान)
ग्लेन मैक्सवेल
महिपाल लोमरोर
दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर)
सुयश प्रभुदेसाई
कर्ण शर्मा
मोहम्मद सिराज
जोश हेजलवुड
हर्षल पटेल
लाइव प्रसारण live match
आज के मैच के सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट एंड जियो सिनेमा ऐप पर बिना किसी सुल्क दिए देखने को मिलेगा जियो सिनेमा ऐप पर आप 12 अलग अलग भाषा में मैच का आनंद उठा सकते है , मैच देखते समय कुछ आसान सबल के जवाब दे कर जीत सकते है बाडिया बाडिया गिफ्ट ।