DC Vs PBKS IPL 2023 LINEUP
आज आईपीएल का 64 वा मैच दिल्ली और पंजाब के बीच खेला जाना है , शाम 7 बजे टॉस और 7:30 बजे मैच का सीधा प्रसारण माय जिओ एप पर 12 अलग अलग भाषाओ में होगा !
दिल्ली कैपिटल का प्रदर्शन
दिल्ली के प्रदर्शन की बात करे तो बहुत ही निराशाजनक रहा है । बैटिंग में कप्तान डेविड वॉर्नर और ऑल राउंडर अक्षर पटेल का प्रदर्शन देखने को मिला है।बोलिंग में 12 बोलर का उपयोग कर चुके है लेकिन प्रदर्शन सिर्फ 3 बोलर ने ही किया है, इंडिया का पर्व खिलाड़ी इशांत शर्मा और अक्षर पटेल, मिसल मार्श का प्रदर्शन ठीक रहा हैं बाकी टीम के खिलाड़ियों ने सिर्फ निराश किया है !
पंजाब किंग्स का प्रदर्शन
भारतीय टीम के पूर्व ओपनर शिखर धवन इस टीम के कप्तान है कप्तान ने कप्तानी पारी खेली है और अपनी टीम को कुछ मैच जीता कर प्लेऑफ की रेस में बनाए रखा है । पंजाब किंग्स की तरफ से बैटिंग में शिखर धवन ,सेम करण ,जितेश शर्मा, ने अच्छा प्रदर्शन किया है बोलिंग में अर्शदीप सिंह ,सेम करण,हरप्रीत, का प्रदर्शन ठीक ठाक रहा है !

पंजाब किंग्स vs दिल्ली कैपिटल हेड टू हेड प्रदर्शन
पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल एक दूसरे से 31 भीड़ चुके है। पंजाब किंग्स ने 16 बार मैच जीता है । दिल्ली कैपिटल ने 15 मैच जीत रखे है, पंजाब किंग्स का हाई स्कोर 202 रहा है और दिल्ली कैपिटल ने 231 रन बनाए है, दोनो टीम एक दूसरे को हराने के लिए आज हिमचल के धर्मशाला ग्राउंड में उतरेगी !
आज के मैच के लिए चुना गया ग्राउंड (DC Vs PBKS)
आज के मैच हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम धर्मशाला को चुना है । यह ग्राउंड भारत का सबसे ऊंचा ई पर स्थित ग्राउंड है, यहाँ के ग्राउंड की बाउंड्री छोटी है रन आराम से बनते है बेस्टमैन आराम से छक्के चौके मरता है, ग्राउंड में 70 हजार के करीब दर्शक अजाते है । मैच का लुफ्त उठाने के लिए ।
क्या है धर्मशाला ग्राउंड की पिच रिपोर्ट (DC Vs PBKS)
यहां की पिच पेस बोलर को मदद करती है क्योंकी इतनी हाइट पर होने के कारण यहां ठंड होती है ठंड के होने के कारण यह नमी रहती है । हवाएं चलती है हवाएं चलने के कारण यह बोल हवा में स्विंग होती है जिससे बल्ले बाज को दिक्कत होती है पहले बोलिंग करे और मैच को जीतने के लिए रनो का पीछा करे तो मैच जीतने के चांस बढ़ जायेगे ।
हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम धर्मशाला में मौसम
यहाँ का मौसम बहुत ही ठंडा रहता है यहाँ का दिन तापमान 25 से 30 रहेगा । हवाएं 10 किलो मीटर से चलेगी । आसमान में बादल छाए रहेंगे लेकिन बारिश नही होगी और मैच का पूरा आनंद मिलेगा ।
मैच में टॉस फैक्टर (DC Vs PBKS)
यहाँ के मैदान पर आईपीएल के 9 मैच में से 5 मैच टॉस जीतकर पहले बोल्लिंग करने वाली टीम ने जीते है और 4 मैचो में हार का सामना करना पड़ा है, इसलिए पहले बोलिंग करना ही टीम के लिए अच्छा होगा । ताकि बाद में स्कोर को चेस कर मैच जीत सके !
पंजाब किंग्स संभावित प्लेइंग 11
प्रभसिमरन सिंह
शिखर धवन
लियाम लिविंस्टन
जितेश शर्मा
सैम करन
हरप्रीत बर्रार
शाहरुख खान
सिकंदर रजा
राहुल चाहर
अर्शदीप सिंह
नाथन एलिस
दिल्ली कैपिटल संभावित प्लेइंग 11
डेविड वॉर्नर
फिल सॉल्ट
मिचेल मार्श
रिले रोसौव
अक्षर पटेल
मनीष पांडे
अमन हकीन खान
प्रवीण दुबे
कुलदीप यादव
मुकेश कुमार
ईशांत शर्मा
Uncovering the Untold Story of Arijit Singh
Kapil Sharma The King Of Comedy
ELON MUSK THE FATHER OF INNOVATION
Neeraj Chopra: The Inspiring Journey Of India’s Olympic Gold Medalist In Javelin Throw