DC Vs PBKS Today Match Playing 11
दिल्ली कैपिटल vs पंजाब किंग्स के बीच मैच होना है । इस IPL का 59 वा मैच अपने निर्धारित समय अनुसार 7:30 पर शुरू होगा । जिसका सीधा प्रसारण माई जिओ एप पर 12 अलग अलग भाषा में होगा !
दिल्ली कैपिटल का प्रदर्शन
दिल्ली के कप्तान डेविड वॉर्नर खास कोई जलवा नही दिखा पाए और टीम का कोई बढ़िया प्रदर्शन देखने को नही मिला, जिसके चलते टीम प्ले ऑफ से बाहर होने की कगार पर खड़ी है दिल्ली के बेस्टमैन बोलर सभी ने निराश किया है जिसकी वजह से इनके फैंस काफी नाराज़ दिखाई पड़े, लास्ट पायदान पर स्थित टीम का प्रदर्शन कितना निराशाजनक होगा आप खुद सोच सकते है !
पंजाब किंग्स का प्रदर्शन
भारतीय ओपनर शिखर धवन की टीम भी कोई अच्छा प्रदर्शन नही कर पाय है । जिसकी वजह से टीम के लगभग चांस खतम दिखाई पड़ रहे है, टीम में स्पिनर की कमी होने के कारण यह टीम खास प्रदर्शन नही कर पाई है । शिखर धवन का अच्छा प्रदर्शन रहा है बाकी अधिकतर प्लेयर फ्लॉप ही रहे है । अब देखना ये होगा की आज टीम कैसा प्रदर्शन करती है , अगर अच्छा प्रदर्शन करती है तभी आगे जाने के आसार है ,
दिल्ली और पंजाब हेड टू हेड (DC Vs PBKS)
दिल्ली और पंजाब 30 बार आमने सामने आए है, दिल्ली ने अपने अच्छे प्रदर्शन से 15 मैच में जीत दर्ज की वही पंजाब के अच्छे प्रदर्शन की वजह से 15 बार पंजाब ने भी बाजी मारी है । दोनो टीम एक दूसरे को अच्छी टक्कर प्रदान करते है । दोनो टीमों ने सबसे कम स्कोर आईपीएल इतिहास में 60 से नीचे बनाया है।
आज के मैच का मैदान
आज का मैच बहुत प्रसिद्ध नेता अरुण जेटली के नाम पर रखा गया स्टेडियम में होना है, अरुण जेटली स्टेडियम में होने वाले मैच की पिच के बारे में जानेंगे । अरुण जेटली स्टेडियम को पहले फिरोजशाह कोटला के नाम से जाना जाता था !
अरुण जेटली स्टेडियम की पिच रिपोर्ट
इस स्टेडियम की बात की जाए तो इसकी साइड बाउंड्री लगभग बहुत छोटी है 68 मीटर के आस पास है जिसकी वजह से बल्लेबाज की बल्ले बल्ले हो जायेगी, रनो की बारिश होगी एवरेज स्कोर 180 है यहाँ बेट्समैन बहुत रन बनाते है और यहाँ टॉस जीतन कर बोलिंग करके चेस करना आसान है ।
अरुण जेटली स्टेडियम का मौसम (DC Vs PBKS)
यह का मौसम एक दम साफ़ रहेगा कोई बदल नही कोई बारिश नहीं, आसमान साफ रहेगा तापमान 25 से 33 के आसपास होगा, 10 km/h से हवाएं चलेंगी और मैच के लिए यह मौसम अनुकूल है । और दर्शक मैच का आनंद लेते दिखेंगे !

टॉस फैक्टर (DC Vs PBKS)
जो टीम टॉस जीते वो पहले बोलिंग करे तो रनो का पीछा करना टीम के लिए अधिक फायदा पहुचायेगा । इस मैच में बहुत बढ़िया टक्कर देखने को मिलेगी आज रात 7 बजे टॉस होने के बाद पता चलेगा किस का क्या निर्णय रहता है, बोलिंग करेगी या फिर या बैटिंग बाकि टॉस के बाद ही पता लगेगा की किस पिच पर मैच होना है !
दिल्ली कैपिटल संभावित प्लेइंग 11
वार्नर (कप्तान)
फिलिप साल्ट (विकेटकीपर)
मिचेल मार्श
रिले रोसौव
अक्षर पटेल
अमन हाकिम खान
रिपल पटेल
ललित यादव
कुलदीप यादव
खलील अहमद
इशांत शर्मा
पंजाब किंग्स संभावित प्लेइंग 11
प्रभसिमरन सिंह
शिखर धवन (कप्तान)
भानुका राजपक्षे
लियाम लिविंगस्टोन
जितेश शर्मा (विकेटकीपर)
सैम क्यूरन
शाहरुख खान
हरप्रीत बराड़
ऋषि धवन
राहुल चाहर
अर्शदीप सिंह
Unveiling The Life And Career Of Sidhu Moose Wala: The Punjabi Music Sensation
“Arijit Singh Biography: From Humble Beginnings To Musical Superstar”