24.1 C
New Delhi
Thursday, November 23, 2023
HomeCricketDC Vs CSK TODAY MATCH IPL 2023

DC Vs CSK TODAY MATCH IPL 2023

DC VS CSK TODAY MATCH PREDICTION

आज IPL का 67 वा मैच दिल्ली और चेन्नई के बीच दिल्ली के होम ग्राउंड अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाना है, जो भारतीय समय अनुसार ठीक 3 बजे टॉस होने के 30 मिनट बाद 3:30 बजे शुरू होगा, जिसे आप मई जियो ऐप पर 12 अलग अलग भाषाओ में देख सकते है !

चेन्नई सुपर किंग का प्रदर्शन (DC Vs CSK)

चेन्नई के खिलाड़ी प्रदर्शन बहुत बाडिया है ओपनर बल्लेबाज देवेन कॉनवे ने 13 पारियों में 400 से अधिक रन बना दिया है उधर ऋतुराज ने 400 से अधिक रन बना दिए है, सबसे अधिक स्ट्राइक रेट से रन बनाए, ऑल राउंडर रवींद्र जडेजा ने भी रन बनाए है, चेन्नई के लिए आज का मैच जीतना बहुत जरूरी है ।
हारने पर प्ले ऑफ से बाहर होना भी पड़ सकता है ।

DC दिल्ली कैपिटल का प्रदर्शन (DC Vs CSK)

दिल्ली का प्रदर्शन निराशा जनक रहा है कप्तान ऋषभ पंत के एसिडेंट की वजह से उनका आईपीएल से बाहर हो गए है इंडियन टीम से भी बाहर हो गए है, उनकी जगह बने कप्तान डेविड वॉर्नर ने अच्छा प्रदर्शन किया है,
ऑल राउंडर अक्षर पटेल ने अच्छा प्रदर्शन किया है, बोलिंग का भी प्रदर्शन खराब ही है अपनी प्ले ऑफ की जगह से बाहर हो गए है !

अरुण जेटली स्टेडियम की पिच रिपोर्ट (DC Vs CSK)

दिल्ली कैपिटल की बात करे तो इनका होम ग्राउंड अरुण जेटली स्टेडियम है, जिसका पुराना नाम फिरोज शाह कोटला है । यहाँ दर्शको की बैठने की कैपेसिटी लगभाग 50 हजार से अधिक है, यह की साइड बाउंड्री छोटी होने के कारण रन ठीक से बनते है ! यहां का औसत स्कोर 180 है रन ठीक ठाक पड़ते है अंतरराष्ट्रीय में एवरेज स्कोर 140 रहा है ।

DC VS CSK
DC VS CSK

अरुण जेटली स्टेडियम का मौसम रिपोर्ट

यहाँ आज का औसत तापमान 30 रहेगा जैसे जैसे मैच आगे बड़ेगा, तापमान कम होता जाएगा लगभग 20 से 26 के बीच रहेगा बारिश की कोई संभावना नही है, हवाएं 12km के आस पास चलेगी दोनो टीम जम कर टक्कर देगी ।

अरुण जेटली स्टेडियम टॉस फैक्टर

यह टॉस जीत कर पहले बोलिंग करे यह का एवरेज स्कोर नहीं रहा है, यहां की साइड बाउंड्री छोटी होने के कारण स्कोर आराम से बन जाता है, कोई दिक्कत नहीं होती है !

चेन्नई सुपर किंग्स संभावित प्लेइंग 11

ऋतुराज गायकवाड़
डेवोन कॉनवे
अजिंक्य रहाणे
शिवम दुबे
मोईन अली
एमएस धोनी (कप्तान)
रवींद्र जडेजा
दीपक चाहर
तुषार देशपांडे
महेश तीक्षणा
मशीथा पथिराना

दिल्ली कैपिटल संभावित प्लेइंग 11

डेविड वॉर्नर
फिल सॉल्ट
मिचेल मार्श
रिले रोसौव
अक्षर पटेल
मनीष पांडे
अमन हकीन खान
प्रवीण दुबे
कुलदीप यादव
मुकेश कुमार
ईशांत शर्मा

Read More-

Neeraj Chopra: The Inspiring Journey Of India’s Olympic Gold Medalist In Javelin Throw

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular