24.1 C
New Delhi
Thursday, June 1, 2023
HomeCricketCSK Vs KKR IPL MATCH TODAY

CSK Vs KKR IPL MATCH TODAY

CSK Vs KKR Dream11 Winning Team

सुपर सन्डे चेन्नई सुपर किंग vs कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच आज शाम खेला जाएगा जिसका निर्धारित समय भारतीय समय अनुसार ठीक 7 बजे टॉस होगा और 30 मिनिट बाद ठीक 7:30 पर मैच सीधा प्रसारण
My jio cinema aap पर 12 अलग अलग भाषा में देखने को मिलेगा ।

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) का प्रदर्शन

चेन्नई सुपर किंग्स की टीम इस आईपीएल में बहुत ही संतुलित दिखाई दी है, इसके कप्तान भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी और बहुत ही सफल कप्तान महेंद्र सिंह धोनी है जिन्होंने टी20 वर्ल्ड कप, 50-50 वर्ल्ड कप, चैंपियन ट्रॉफी जैसी अनेकों सीरीज अपने नाम की है, कप्तान कूल के नाम से जाने वाले एम एस धोनी चेन्नई के कप्तान है, 3 बार चेन्नई को ट्रॉफी दिलाई है हर एक आईपीएल के प्ले ऑफ की टीम में अपनी जगह जरूर बना लेते है !

कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) का प्रदर्शन

कोलकाता की टीम भी बहुत संतुलित है टीम ने 2 बार आईपीएल अपने नाम किया है लेकिन उस समय कप्तान कोई और थे, भारतीय टीम के ओपनर फाइनल में अच्छी पारी खेलने वाले गौतम गंभीर थे जिन्होंने अपनी कप्तानी में कोलकाता को 2 बार ट्राफी जिताई थी, गौतम गंभीर भी कप्तानी बहुत बाडिया करते हैं इस समय
कोलकाता के कप्तान नितीश राणा है जो बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे है, कप्तानी पारी हर मैच में खेल जाते है !

CSK Vs KKR डेड टू हेड प्रदर्शन

दोनो टीम एक दूसरे के सामने 28 बार आई है जिसमे से KKR ने 9 मैच में जीत दर्ज की है CSK ने 18 मैच अपने नाम किए है, 1 मैच का कोई नतीजा नही निकला है इस सीजन में भी अपने सामने आए थे
जिसमे चेन्नई ने विशाल स्कोर 235 रन बना दिया था , जिसके जवाब में KKR की टीम 185 रन ही बना पायी और चेन्नई मैच जीत गई । सबसे कम दोनो टीमों का स्कोर 70 से नीचे रहा है, जहाँ KKR का 55 और CSK 65 के आस पास रहा है ।

CSK VS KKR
CSK VS KKR

CSK Vs KKR मैच के लिए ग्राउंड

आज का मैच चेन्नई के होम ग्राउंड चेपॉक में होना है जिसका पूरा नाम एम ए चिदंबरम स्टेडियम है जिसे चेपॉक स्टेडियम के नाम से भी जाना जाता है, यहाँ ग्राउंड की साइड बाउंड्री भी बड़ी है रन आसानी से मिलते नहीं है
बल्लेबाजी को थोड़ी प्रॉब्लम होनी हैं, स्पिन का बोल बाला रहता है धीमी पिच होने के कारण यह रन बनाना मुश्किल रहता है !

एम ए चिदंबरम स्टेडियम को चेपॉक स्टेडियम की पिच रिपोर्ट

पिच स्पिन गेंद बाजी को मदद देती है जैसे जैसे मैच आगे चलता है पिच और धीमी होती जाती है बोल की पिच पर पकड़ अच्छे से बनती है, बोल स्पिन होने लगती है पहले बोलिंग करने वाले को मदद अच्छी मिलेगी
पिच में थोड़ी उछाल भी होगी जिससे रन बनने में थोड़ी आसानी होगी, बेट्समेन को देख कर खेलना पड़ेगा !

आज के मैच में टॉस फैक्टर (CSK Vs KKR)

टॉस जीत कर पहले बोलिंग करे बोलिंग करने से आपको बहुत मदद मिलेगी, शाम को पिच हल्की ड्राई और सुखी होगी जिस पर बॉल अच्छे से ग्रीप करेगी बोल स्पिन अधिक होगी जिससे बल्लेबाज को खेलना मुस्किल होगा,
शाम को ओस गिरने के कारण जो बाद में बोलिंग करेगा तो बोल उंगलियों में ठीक से फसेगी नहीं गीली होने के कारण सीधी बोल बल्ले पर आयेगी ।

कोलकाता नाइट राइडर्स संभावित प्लेइंग 11

रहमानुल्लाह गुरबाज
जेसन रॉय
वेंकटेश अय्यर
नितीश राणा (कप्तान)
रिंकु सिंह
आंद्रे रसेल
डेविड वीजा
शार्दुल ठाकुर
सुयश शर्मा
वरुण चक्रवर्ती
हर्षित राणा

चेन्नई सुपर किंग्स संभावित प्लेइंग 11

ऋतुराज गायकवाड़
डेवोन कॉनवे
अजिंक्य रहाणे
शिवम दुबे
मोईन अली
एमएस धोनी (कप्तान)
रवींद्र जडेजा
दीपक चाहर
तुषार देशपांडे
महेश तीक्षणा
मशीथा पथिराना

Read More-

Sidhu Moose Wala Biography in Hindi

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular