DREAM11 CSK VS DC TODAY MATCH 2023
चेन्नई सुपर किंग vs दिल्ली कैपिटल ( CSK VS DC ) के बीच होने बाला आज का मैच चेपोक स्टेडियम में अपने भारतीय समय अनुसार 7 बजे टॉस और ठीक 30 मिनिट बाद 7:30 पर मैच शुरू होगा । जिसक सीधा प्रसारण my jio cinema aap पर लाइव होगा जहाँ आप मैच 12 अलग अलग भाषा में देख सकते हो ।
चेन्नई सुपर किंग का प्रदर्शन ( CSK VS DC )
चेन्नई सुपर किंग की बैटिंग की बात करे तो डेविड कॉनवे, शिवम दुबे, ऑल रराउंडर रवींद्र जडेजा और लास्ट ओवर में ऍम एस धोनी सब काफी अच्छा प्रदर्शन कर रहे है, लास्ट मैच डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात टाइटन से 5 विकेट के चलते हार का सामना करना पड़ा । बोलिंग की बात करे तो ऑल राउंडर रवींद्र जडेजा मलिंगा की तरह एक्शन में है, मथीशा पथिराना परपल कैप की रेस में चल रहे, साथ ही तुषार देश पांडे की बेहतरीन बोलिंग देखने को मिल रही है । और आज के मैच में कांवे , ऋतुराज और दुबे अच्छा प्रदर्शन कर सकते है , वही मोइल अली भी बोल्लिंग से अच्छे पॉइंट्स दे सकते है , साथ ही बोल्लिंग के लिए पथिराना को लेना एक सही निर्णय साबित हो सकता है ,
दिल्ली कैपिटल का प्रदर्शन (CSK VS DC)
दिल्ली की बात करे तो अभी तक अच्छा प्रदर्शन देखने को नही मिला है । कप्तान डेविड वॉर्नर ने ही खाली अपने अच्छे प्रदर्शन की वजह से अपनी टीम को बचाए रखा हुआ है, ऑल राउंडर अक्षर पटेल के बल्ले से कुछ रन निकल रहे है लेकिन इतना इनफेक्ट नही दिखा पा रहे है की टीम को जीत प्राप्त हो, बोलिंग में कुलदीप यादव और ऑल राउंडर अक्षर पटेल का ठीक ठाक प्रदर्शन रहा है बाकी मिडिल ऑडर ने दिल्ली को निराश किया है ।
इस हिसाब से दिल्ली का प्ले ऑफ में पहुंचना नामुमकिन सा लग रहा है । आज के मैच में आप वार्नर और मार्श को ट्री कर सकते हो , साथ ही अक्स़र के साथ अगर ललित यादव खेलते है तो बेस्ट पिक हो सकते है ,
चेन्नई सुपर किंग vs दिल्ली कैपिटल (CSK VS DC)
चेन्नई और दिल्ली का आमना सामना 27 बार हो चुका है । जिसमे चेन्नई ने 17 में जीत दर्ज की है लेकिन दिल्ली कैपिटल ने सिर्फ 10 मैच में जीत दर्ज की है । जिसकी वजह से चेन्नई के अधिक चांस है जितने के बाकी जो आज अच्छा प्रदर्शन करेगा उसकी टीम प्ले ऑफ की तरफ आगे बड़ेगी। चेन्नई का प्रदर्शन बहुत बाडिया है दिल्ली का निराशा जनक है, चेन्नई का सर्वाधिक स्कोर 200 है सबसे कम 100 है वही दिल्ली की बात करे तो दिल्ली 181 के आस पास सबसे कम 87 के पास रहा है

आज का मैच ग्राउंड /ग्राउंड का मौसम
आज का मैच चेन्नई में स्थित चेपॉक स्टेडियम में होना है ग्राउंड की बात करे तो ग्राउंड में हाई स्कोरिंग मैच देखने को मिलेगा और बोलिंग की धार भी देखने को मिलेगी, वही बल्लेबाज भी इस पिच का आनंद उठाएगे
मैच काली मिट्टी पर होगा तो मैच में बहुत ही आनंद आयेगा । मैच चेन्नई के होम ग्राउंड चेपॉक में होना है भारतीय समय अनुसार प्रारम्भ होगा।
मैच के मौसम की बात करे तो मैच बिना किसी रुकावट के खेला जाएगा । मैच के दौरान तापमान 27 से 35 के पास होगा और मैच में बारिश बीकुल नहीं होगी गर्मी की वजह से पिच में ड्राइनेस आयेगी और धीरे धीरे पिच धीमी होती जायेगी ।
मैच की पिच रिपोर्ट
मैच की पिच रिपोर्ट बिलकुल साफ है बोल बल्ले पर आयेगी और बोलिंग को भी मदद करेगी, बल्लेबाज देख कर खेलेंगे बोल को अपने पास आने देगे तो मैच बल्लेबाजी के पक्ष में आयेगा नही करेगे तो बोलर्स के पक्ष में जा सकता है ।
टॉस फैक्टर और जीत के चांस
जो टीम टॉस जीत कर पहले बोलिंग करेगी उसे मैच जीतने में थोड़ी दिक्कत का सामना करना पड़ेगा ।
यानि स्कोर को चेस करना थोडा मुस्किल हो सकता है ,
पिछले स्टैट्स को देख कर तो साफ़ नजर आ रहा की चेन्नई और दिल्ली में से मैच जीतने के चांस चेन्नई के ज्यादा है , वही चेन्नई मैच अधिक जीती है चेन्नई के प्लेयर बोलिंग और बैटिंग दोनों से बहुत अच्छा प्रदर्शन कर रहे है ।
चेन्नई सुपर किंग्स प्लेयिंग 11
रुतुराज गायकवाड़
डेवोन कॉनवे
अजिंक्य रहाणे
शिवम दुबे
एमएस धोनी
मोईन अली
रवींद्र जडेजा
दीपक चाहर
महेश तीक्षणा
तुषार देशपांडे
एम पथिराना
दिल्ली कैपिटल्स प्लेयिंग 11
डेविड वॉर्नर
फिल सॉल्ट
मिचेल मार्श
रिले रोसोव
अक्षर पटेल
मनीष पांडे
अमन हकीम खान
कुलदीप यादव
मुकेश कुमार
ईशांत शर्मा
खलील अहमद