फिल्मों में अपने निगेटिव किरदार को लेकर दर्शकों के दिल में एक अलग छाप छोड़ी है। अपने करियर में कुल 200 फिल्म कर चुके डेनी को पद्म पुरस्कार से भी सम्मानित किया जा चुका है। हिन्दी फिल्मों के साथ उन्होने नेपाली, तेलुगु और तमिल और हॉलीवुड फिल्मों में भी अपने एक्टिंग का लोहा मनवाया है। हॉलीवुड स्टार ब्रैड पिट के सात आई उनकी पिल्म सेवन ईयर्स इन तिब्बत में उनकी एक्टिंग को खूब सराहा गया था।

शेरिंग से डेनी बनने का सफर

डेनी डेंग्जोंग्पा का रियल नाम शेरिंग फिंसो डेंग्जोंग्पा है। इनका जन्म सिक्कम के गंगटोक में हुआ था। बचपन में डेनी भारतीय नेवी में शामिल होना चाहते थे लेकिन अपनी मां के मना करने के बाद उन्होने ये जिद छोड़ दी और आर्ट फिल्ड में अपना करियर बनाने का सोचा। फिल्म में आने से पहले ही जया बच्चन और डेनी एक दूसरे को जानते थे। दोनों ने पुणे के फिल्म और टेलीविजन संस्थान में एक साथ एक्टिंग का कोर्स किया था। जैसा की शेरिंग फिंसो डेंग्जोंग्पा नाम का उच्चराण करना थोड़ा मुश्किल होता था। इसलिए जया बच्चन के कहने पर उन्होने अपना नाम बदलकर डेनी डेंग्जोंग्पा कर लिया।
एक्टिंग के साथ गाने का भी शौक

डेनी को बॉलीवुड में खलनायक के तौर पर अच्छी पहचान मिली। लेकिन अपनी एक्टिंग से लोगों का ध्यान खींचने वाले एक्टर को गाने का भी काफी शौक है। फिल्मों में आने से पहले डेनी गाना भी गाया करते थे। इसके साथ ही वो चित्रकार, संगीतकार और लेखक भी हैं।
साल 1990 में गावा डेन्जोंगपा से की शादी

फिल्मों में आने के बाद डेनी अक्सर सुर्खियों मे रहते थे। कभी अपनी फिल्म की वजह से तो कभी अपनी पर्सनल लाइफ की वजह से उनका नाम अखबारों में छपते रहते थे। अपने जमाने की मशदूर एक्ट्रेस परवीन बाबी के सात भी उनका नाम जुड़ा था। डेनी ने खुद एक इंटरव्यू के दौरान अपने और परवीन बाबी के रिश्तों को कबूला था। हालांकि ब्रेकअप के बाद डेनी ने सिक्कम की राजकुमारी गावा डेन्जोंगपा से साल 1990 में शादी कर ली। गावा को ज्यादा लाइमलाइट में रहना पसंद नहीं है इसलिए वो फिल्मी पार्टियों और कैमरो से दूर रहती हैं।

डेनी और गावा दो बच्चों के माता-पिता हैं। इनके बेटे का नाम रिन्जिंग और बेटी का नाम पेमा डेन्जोंग्पा है। अपनी मां की तरह ही डेनी की बेटी किसी क्ट्रेस की तरह खूबसूरत है। लेकिन वो भी लाइमलाइट से खुद को दूर रखती हैं। जानकारी के मुताबिक़ पेमा युकसोम ब्रुअरीज नाम की कंपनी में निदेशक हैं। वे एक उद्यमी हैं। उन्होंने अपने पिता की तरह फ़िल्मी दुनिया की राह नहीं चुनी। वहीं दूसी ओर उनके बेटे रिन्जिंग ने हाल ही में बॉलीवुड में फिल्म स्क्वाड से एंट्री की है।
धुंध से मिली पहचान

उन्होने अपनी फिल्मी करियर में लगभग 200 फिल्में की हैं जिसमें 40 में निगेटिव किरदार निभाया है। दरअसल निगेटिव किरदार में उन्हे एक अलग पहचान मिली। जिसके कारण उन्हे एक खलनायक के रुप में जाना जाता है। डेनी की पहली फिल्म मेरे अपने 1971 में आई थी। इस फिल्म में उन्होने पॉजिटिव किरदार निभाया था। लेकिन डेनी को असली पहचान मिली फिल्म धुंध से जिसमें उन्होने एक कलनायक का किरदार निभाया था। उन्होने कांचा चीना, बख्तावर, खुदा बख्श जैसे किरदार निभाएं हैं जो दर्शकों के बीच आज भी काभी लोकप्रिय है।